home page

अब Pakistan में हिंदू महिला से हैवानियत! दुष्कर्म के बाद सिर काट लाश को खेतों में फेंका

पाकिस्तान (Pakistan) में एक हिंदू महिला (Hindu Woman) की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है।  

 | 
afsd

Newz Funda, New Delhi Pakistan में एक और Hindu Woman की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। हैवानियत के इस मामले के बाद यहां गैर मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

आपको बता दें कि यह कोई पहला केस नहीं है। इससे पहले भी यहां पर ऐसे मामले सामने आना आम बात है। Killing के इस मामले के बाद हिंदू महिलाओं (Hindu Woman) की सुरक्षा को लेकर भी लोगों की आवाज उठने लगी है।

पता लगा है कि पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में सिर काटकर शव के कई टुकड़े कर दिए गए। फिर लाश को आरोपियों की ओर से खेत में फेंक दिया गया। मामला पाकिस्तान के सिंध (Sindh) प्रांत का बताया जा रहा है।

अभी आरोपियों का सुराग नहीं लगा है, लेकिन लाश को रिकवर कर लिया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी (Hindu MP Krishna Kumari) मौका-ए-वारदात पर पहुंची हैं। उन्होंने लोगों से बात करके सुरक्षा का भरोसा दिया है। लोगों में वारदात के बाद गुस्सा है और वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं।  

अभी तक 100 लड़कियों को बनाया गया है शिकार

बताया जा रहा है कि इस महिला की उम्र 40 साल थी, जो विधवा हो चुकी है। शव को बेरहमी से काटा गया है। सिर धड़ से अलग है और घटनास्थल इस बात की गवाही दे रहा है कि कैसे शव के साथ बर्बरता की गई है।

हिंदू सांसद कृष्णा कुमारी ने ट्वीट कर भी पूरे मामले की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि सिंझोरो और शाहपुरचाकर से भी पुलिस की टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंची हैं।

यहां पर लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। धर्म परिवर्तन और अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ अत्याचार के अलावा कई प्रकार की दरिंदगी की बातें इंटरनेशनल फोरम फॉर राइट्स एंड सोसाइटी (IFFRAS) की ओर से सामने लाई जाती रही हैं। बेटियों के साथ लगातार अत्याचार पाक में हो रहा है।

मामले एक रिपोर्ट से भी जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि लगभग 100 ईसाई लड़कियों से दुष्कर्म, किडनैपिंग और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले पिछले दो सालों में सामने आए हैं। हिंदू-सिख लड़कियां भी दरिंदों के निशाने पर हैं।