PM मोदी पर बयान देने वाले बिलावल भुट्टो के खिलाफ देशभर में गुस्सा, BJP ने किया प्रदर्शन का एलान
Pakistan के मंत्री Bilawal Bhutto के खिलाफ भाजपा की ओर से देशभर में मोर्चा खोल दिया गया है।

Newz Funda, New Delhi Pakistan के मंत्री Bilawal Bhutto की ओर से पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी का पूरे देश में विरोध हो रहा है। अब बीजेपी की ओर से भी प्रदर्शन की लहर को और व्यापक करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी बीजेपी की ओर से पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया गया था। यहां पर पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर जोरदार तरीके से विरोध जताया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने गलत ढंग से टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से ही देशभर में गुस्से की लहर है।
इस टिप्पणी के विरोध में ही अब कहा जा रहा है कि देशभर में इस विरोध को और व्यापक किया जाएगा। यह टिप्पणी पूरे देश का अपमान है। जिसके तहत सभी राज्यों में बिगुल फूंका जाएगा।
खासकर राजधानियों में तैयारी की जा रही है कि वहां पर बिलावल के साथ ही पाक का भी पूतला फूंका जाए।
खुद से ध्यान हटाने की कोशिश
पाकिस्तान के आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं। वहां लगातार अराजकता फैल रही है। जिस पर पर्दा गिराने और ध्यान हटाने के लिए ही ऐसी गंदी भाषा में टिप्पणी बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से की गई है। इसे कायरता का नाम दिया जाए तो कम नहीं होगा।
ऐसी ही बातों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया था। यहां पर पाकिस्तान के उच्चायोग के बाहर कहा था कि एक ओर पूरे विश्व में पीएम मोदी और भारत का डंका बज रहा है।
दूसरी ओर पाक जैसे छोटे से देश ही अपनी अराजकता से ध्यान हटाने के लिए ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। यह कतई सहन नहीं किया जाएगा।
बिलावल का कद इतना बड़ा नहीं कि...
आज हर मंच पर पीएम मोदी ने भारत की छवि को नायाब बना दिया है। ऐसा कोई मंच नहीं है, जहां भारत का डंका न बजा हो।
लेकिन पाकिस्तान जैसा देश, जिसे कोई पसंद नहीं करता, जिसकी कोई बिसात ही नहीं, पीएम मोदी जैसे व्यक्तित्व पर टिप्पणी कर रहे हैं। बिलावल की भाषा कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
इसकी जितनी की जाए, निंदा कम है। उसका कोई कद ही नहीं है, जो मोदी पर टिप्पणी करे। इस मामले में विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी रुख कड़ा कर लिया है।
कहा है कि ऐसी टिप्पणी बिलावल की मानसिकता को दिखाती है। आतंकी देश को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।