home page

मोदी सरकार का आतंकवाद पर वार जारी, द रेसिस्टेंस फ्रंट के बाद पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट पर लगा bann

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PFF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। इससे पहले गुरुवार को सरकार ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को बैन किया था। मोहम्मद अमीन को आतंकवादी घोषित भी किया गया था।
 | 
amitshah

Newz Funda, New Delhi केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) पर जम्मू-कश्मीर और अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों में उसकी संलिप्ता के चलते प्रतिबंध लगा दिया।

इसके अलावा सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अरबाज अहमद मीर को भी गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पीएएफएफ नियमित तौर पर सुरक्षा बलों, राजनीतिक नेताओं और जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे अन्य राज्यों के लोगों को धमकी देता रहा है।

notice

युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में संलिप्त रहा है संगठन

पीएएफएफ अन्य संगठनों के साथ जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य बड़े शहरों में हिंसक आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने में सक्रियता से शामिल है।

पीएएफएफ अन्य संगठनों के साथ भर्ती के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें हथियारों का प्रशिक्षण देने में संलिप्त रहा है। यह संगठन आतंकवाद में भी संलिप्त रहा है। इस संगठन ने भारत में आतंकवाद की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया है।

अरबाज अहमद मीर को किया गया आतंकवादी घोषित

एक अलग अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर निवासी और वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य अरबाज अहमद मीर को आतंकवादी घोषित किया है।

मीर लक्ष्य बनाकर हत्याएं करने में शामिल रहा है और कुछ महीने पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में महिला अध्यापक आर. बाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता है। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में समन्वय और सीमापार से हथियारों व विस्फोटकों को भिजवाकर आतंकियों की मदद करने में भी शामिल रहा है।

बता दें कि गृह मंत्रालय ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के मुखौटा संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित कर दिया। टीआरएफ के कमांडर सज्जाद गुल के अलावा, मोहम्मद अमीन उर्फ अबू खुबैब को सरकार आतंकवादी घोषित कर चुकी है।