home page

अमित शाह के सामने बोलीं ममता बनर्जी; लोगों को परेशान कर रही है BSF, अफसरों से हुई बहस

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीएसएफ के ऊपर गंभीर आरोप गृह मंत्री अमित शाह के सामने लगाए हैं।

 | 
fad

Newz Funda, Kolkata Desk पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हावड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीएसएफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मामला शनिवार का है, जब अमित शाह ईस्टर्न जोनल काउंसलिंग की बैठक लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी की गृह मंत्री अमित शाह के सामने ही BSF अधिकारियों से जमकर बहस भी देखने को मिली।

ममता बनर्जी बीएसएफ को ज्यादा अधिकार देने से गुस्से में है। आपको पता होगा कि पिछले दिनों ही बॉडर्स स्टेट्स में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक किया गया था।

जिसके बाद से कई राज्यों की ओर से इसको लेकर विरोध जताया जा चुका है। ममता ने जो आरोप लगाए, वे गंभीर हैं। कहना है कि न केवल बीएसएफ लोगों को परेशान कर रही है। बल्कि मार भी रही है। 

ये बनाया है कानून

जो नया कानून केंद्र सरकार की ओर से बनाया गया है, उसके तहत अब BSF बिना किसी वारंट और मजिस्ट्रेट आदेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर भीतर तक कार्रवाई कर सकती है।

पहले यह पावर सिर्फ 15 ही किलोमीटर तक थी। अब ममता का कहना है कि इस आदेश के बाद BSF ज्यादा पावरफुल हो गई है। 

ममता ने मई 2022 में भी कहा था कि BSF ग्रामीणों को मारकर दूसरी तरफ बांग्लादेश की ओर फेंक देती है। यही नहीं, गायों की तस्करी भी बॉर्डर से करवाती है।

लोगों का मर्डर कर शव भी दूसरी तरफ फेंके जा रहे हैं। जिसका इल्जाम बंगाल की पुलिस पर आ जाता है। इसलिए दायरा बढ़ाना ठीक नहीं है। उन्होंने प्रस्ताव भी पास किया था। कहा था कि पुलिस BSF को रोके। 

पिछले साल ही नया कानून बना था। जिसके बाद बीएसएफ को खास पावर पश्चिम बंगाल, पंजाब और असम में मिली थी। जिसके बाद वह बिना किसी रोकटोक यहां कार्रवाई कर सकती थी।  

पंजाब में इस फैसले का कांग्रेस के साथ अकाली दल ने भी विरोध किया था। इस स्टेट राइट्स पर अटैक बताया गया था। 

ये हैं 12 बॉर्डर स्टेट्स

गुजरात, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख