home page

राजू ठेहट हत्याकांड पर बिफरे MP Hanuman Beniwal, बोले-राजस्थान में जंगलराज के हालात

राजस्थान के सीकर जिले में हुए गैंगवार को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है।

 | 
dsfa

Newz Funda, Sikar राजस्थान के सीकर जिले में हुए गैंगवार को लेकर सियासत तेज हो गई है। मामले को लेकर अब आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जिन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है।

सीकर की घटना के कारण साफ दिख रहा है कि राजस्थान में जंगलराज जैसे हालात बन गए हैं। डीजीपी और इंटेलीजेंस की विफलता है।

सीएलसी कोचिंग संस्थान के अंदर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस का डर नहीं है। अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। सीएम गहलोत को बयान देना चाहिए।

बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत ने सारी पुलिस राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए लगा रखी है।  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सीएम गहोलत को निशाने पर ले लिया। इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने की मामले की निंदा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द ही पक़ड़ लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें, आज सीकर जिले में पिपराली रोड़ पर एक कोचिंग संस्थान में गैंगस्टर राजू ठेहट की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

अभी तक 4 संदिग्धों की पहचान हुई 

डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि 5 में से 4 संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे राजस्थान में नाकाबंदी की गई है।

पंजाब-हरियाणा बोर्डर पर नाकाबंदी की गई है। किसी प्रकार के अप्रिय हालात से निपटने के लिए सीकर शहर में ए श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।