home page

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर कुलदीप बिश्नोई का बड़ा बयान, बोले: गाड़ी का टायर पंक्चर होने के बाद पहुंच जाते है उतने कार्यकर्ता

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि इस यात्रा से कोई फर्क नही पड़ने वाला है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से एकजुट है और विश्व उनका लोहा मान रहा है
 | 
सरकार
Newz Funda, Haryana Desk  हरियाणा भाजपा के नेता और पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई दो दिनों के लिए आदमपुर आए हुए है। कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि भव्य जब से विधायक बना है तब से वह आदमपुर के विकास के लिए लगातार हर मंत्री और सांसद से मिल रहा है। 

आदमपुर का विकास होना शुरू हो गया है, रोज नया विकास देखने को मिल रहा है। अगले डेढ़ साल तक आदमपुर में बदलाव देखने को मिलेगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बिश्नोई ने बताया धृतराष्ट्र

इसी बीच में कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा से कोई फर्क नही पड़ने वाला है, यह तो कांग्रेस के नेताओं को भागने से बचाने के लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह से एकजुट है और विश्व उनका लोहा मान रहा है।

रोहतक में पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर पहुंचे कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि, पुत्र मोह में भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस को भी भूल धृतराष्ट्र बन बैठे है। उनका काम सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाना है

हु़ड्‌डा की भारत जोड़ो यात्रा पर मीटिंग

कुलदीप बिश्रोई ने दीपेंद्र हुड्डा की आदमपुर में भारत जोड़ो यात्रा की मीटिंग को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनकी वर्कर मीटिंग में जितने लोग थे, उतने लोग तो मेरी गाड़ी का टायर पंक्चर होने के बाद पहुंच जाएंगे। आदमपुर से उनका कोई सरोकार नही है। 

भव्य का इलेक्शन मेरे लिए सबसे आसान था। आदमपुर की जनता ने विरोधियों के पसीने निकाल दिए है। अगर वे हार से संतुष्ट है तो हम जीत से संतुष्ट है।

आदमपुर का विकास करवाना सबसे बड़ी प्राथमिकता

कुलदीप ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने भव्य को लेकर जो वायदा किया था, उसे पूरा किया है। आदमपुर को 26 साल के बनवास से मुक्ति दिलाई है। अब हमारी पहल आदमपुर का विकास करना है। मुझे मंत्री पद मिले या न मिले, इसकी कोई परवाह नहीं, लोकसभा चुनाव पर पार्टी इसका फैसला करेगी।

भव्य ने हराया था जयप्रकाश को

भाजपा के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को आदमपुर उपचुनाव में 15,740 वोटों से हराया। इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवारों में से 20 की जमानत जब्त हुई थी। उपचुनाव के बाद जयप्रकाश की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव भी किया गया था, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।