home page

पहली बार बेटी के साथ दिखे किम जोंग, पत्नी की मौजूदगी में दिखाया Missile Test

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बात हो रही है। जिन्होंने पत्नी की मौजूदगी में बेटी को मिसाइल टेस्ट दिखाया। 

 | 
fd

Newz Funda, New Delhi खबर उत्तर कोरिया से है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बारे में दुनिया को इतना पता है कि वे अपनी आक्रामक छवि के कारण जाने जाते हैं।

शायद इससे पहले किसी ने उनकी बेटी के बारे में नहीं सुना होगा। बता दें कि अब बेटी के साथ किम जोंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

माना जा रहा है कि पहली बार वे दुनिया के सामने आई हैं। हालांकि नाम नहीं बताया गया है।

लेकिन कहा गया है कि बेटी सिर्फ 9 साल की हैं। इससे पहले किसी ने भी उनको नहीं देखा।  

बेटी को लेकर सामने आई ये सच्चाई

फोटो में साफ दिख रहा है कि किम बेटी के साथ हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इन्होंने व्हाइट कलर की जैकेट डाली हुई है।

फोटो मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर से क्लिक की गई है।

हालांकि जगह को लेकर साफ नहीं किया गया है कि यह कहां है। 18 नवंबर यानी शुक्रवार को ही बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण की बात दुनिया के सामने आई थी।

इस दौरान किम की पत्नी री सोल जू भी उनके साथ मौजूद थीं। जिस मिसाइल का परीक्षण किया गया है, वह इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बताई गई है।

किम जोंग की ओर से लांचिंग से पहले ही इसका इंस्पेक्शन किया गया था। 

इस देश के बारे में शायद आपको पता होगा कि यहां पर विदेशी मीडिया बैन है।

जिसके बाद सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की कितनी खबरें बाहर आती हैं। सूत्रों के मुताबिक किम की बेटी का नाम जू ए रखा गया है। 

फोटो को लेकर हुई थी कई प्रकार की चर्चा

इससे 10 साल पहले यानी 2012 को खबरें आई थीं कि किम जोंग उन पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी री सोल जू प्रेगनेंट बताई गई थी।

एक फोटो का जिक्र भी किया गया था, जिसमें उनके बेबी बंप छिपाने की बात निकली थी।

जिसमें वे कोट पहने दिखी थीं। हालांकि किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। किम के तीन बच्चे बताए गए हैं।  

जुलाई 2012 तक तो किम की शादी की बात किसी को नहीं बताई गई थी। री सोल जू को फर्स्ट लेडी के नाम से आज से चार साल पहले यानी 2018 में कहा गया था। 

जिस इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का टेस्ट उत्तर कोरिया की ओर से किया गया, वह जापान की समुद्री सीमा में जाकर गिरी थी।  

इस मिसाइल की जद में अमेरिका तक है। यानी यह 15 हजार किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

2017 में ही उत्तर कोरिया की ओर से ऐसी मिसाइल बनाने का एलान किया गया था।