home page

हिमाचल सरकार अब सुखविंदर सिंह सुक्खू के हाथ, शिमला में दिग्गजों के बीच थामी सूबे की कमान

हिमाचल प्रदेश को नया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूप में मिल गया है. सुक्खू ने रविवार को राजधानी शिमला के रिज मैदान में सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री ने...

 | 
himachal new cm

Newz Funda, New Delhi सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. शिमला के रिज मैदान में राहुल गांधी समेत पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उन्होंने रविवार को सीएम पद की शपथ ली. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

शपथ ग्रहण से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. प्रतिभा सिंह के मुलाकात के बाद सुक्खू ने कहा कि प्रतिभा सिंह राज्य में पार्टी की मुखिया हैं. सभी उनके मार्गदर्शन में काम करते हैं. इसलिए वह उन्हें शपथ ग्रहण पर आमंत्रित किया गया.

हिमाचल में शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले सुक्खू ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने बताया कि वे एक साधारण कार्यकर्ता थे. उनके पिता हिमाचल रोडवेज में ड्राइवर थे.

उन्होंने शिमला में दूध बेचकर NSUI से अपना करियर शुरू किया. सुक्खू ने आगे कहा कि अब राजनीति में बदलाव हो रहा है और कांग्रेस में साधारण कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं. हिमाचल का परिणाम देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आएगा.

राहुल और प्रियंका गांधी शिमला पहुंचे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शपथ  ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचे थे. दोनों संजोली हेलीपैड पर उतरे और यहां से कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए. 

लोगों की सेवा करेगा बेटा, बोलीं सुक्खू की मां

शपथ ग्रहण समारोह से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसार देवी शिमला के संजोली हेलीपैड पर पहुंची. यहां सुक्खू ने उनकी अगवानी की. उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा एक सेवादार है और वह लोगों की सेवा करता रहेगा.

शिमला ग्रामीण से दूसरी बार चुने गए विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. अगर पार्टी किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी देती है तो उसका निर्वहन एक सच्चे सिपाही के तौर पर किया जाएगा.  सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बातचीत के दौरान बताया था कि विक्रमादित्य को कैबिनेट में स्थान मिलेगा.

प्रतिभा सिंह के बयानों ने बढ़ाया था संशय

बता दें कि इससे पहले प्रतिभा सिंह के बयानों से यह माना जा रहा था कि वे भी सीएम पद को लेकर दावा कर रही हैं. प्रतिभा 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं.

साल 1998 में सक्रिय राजनीति में आने वाली प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से पहला चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी के महेश्वर सिंह एवं उनके समधी ने उन्हें करीब सवा लाख मतों से हराया था. महेश्वर सिंह उनके समधी हैं.

दोनों परिवारों के बीच पुरानी अदावत

सुक्खू और प्रतिभा सिंह के परिवार के बीच पुरानी राजनीतिक अदावत भी है. ये पिछले 9 सालों से चलती आ रही है. साल 2013 में कांग्रेस ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, तब से दोनों खेमे राजनीति में अंदरखाने आमने-सामने देखे जाते रहे हैं. सुक्खू ने पीसीसी चीफ बनते ही वीरभद्र सिंह कैंप के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियों से हटा दिया था. इस बात से वीरभद्र काफी नाराज भी हो गए थे.