Haryana Cabinet News: हरियाणा मंत्रिमंडल में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, मंत्रियों के बदलें जायेंगे विभाग

Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल विभाग की नई लिस्ट जारी कर सकते हैं। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव देखने को मिल सकता है। सभी से विभाग छिनकर नए विभाग दिए जाने हैं.
इस संबंध में रविवार को प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एक सुचना जारी कर दी है । अब विलय किए गए विभागों को नए से ही पुकारा जायेगा। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में कई विभागों को मंजूरी दे दी गई है.
मुख्यमंत्री हों जायेंगे ज्यादा पावरफुल, विज के जा सकते हैं दो विभाग
हरियाणा में नये विभागों के बनने के बाद पहले वाले तरिके से विभाग नहीं दिये जाने हैं। माना जा रहा है कि इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद ज्यादा विभाग व गृहमंत्री अनिल विज के पास से दो विभाग जा सकते हैं.
इसी प्रकार, कंवर पाल पर्यटन विभाग दिया गया है, लेकिन बता दें कि पुरातत्व एवं स्रंगहालय विभाग पर्यटन में विलय कर दिया है तो यह भी शिक्षा मंत्री के पास ही चला जायेगा।अब यह विभाग देवेंद्र बबली के पास है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भी बदले जायेंगे विभाग
इनके अलावा, डिप्टी सीएम समेत अन्य मंत्रियों के विभागों में बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का विलय करने के बाद नाम बदलकर सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय विभाग में किया जा रहा है ।
अभी अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा कल्याण विभाग डा. बनवारी लाल और सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को ओमप्रकाश यादव संभाल रहे हैं.