Gujarat Assembly Election Opinion Poll: क्या कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगी गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा? सामने आई ये सच्चाई
कांग्रेस ने गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की है। लेकिन हकीकत में क्या फायदा मिलेगा, इस खबर में आपको बता रहे हैं।
Newz Funda, New Delhi Gujarat Parivartan Sankalp Yatra को लेकर जो survey सामने आया है, उसमें चौंका देने वाली बात निकलकर आई है।
आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव यानी Gujarat Assembly Election के लिए रणभेरी बज चुकी है।
इस चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में मुकाबला देखने को मिल रहा है। बताया तो ये भी जा रहा है कि टक्कर तीनों में हो सकती है।
बात करें कांग्रेस की तो उसकी ओर से यहां पर गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, जिसके तहत पांच आयोजन किए जा रहे हैं।
यानी 5 यात्राएं निकाली जा रही हैं, ताकि लोगों को अपनी ओर जोड़ा जा सके।
ये पांचों यात्राएं कच्छ के भुज और सौराष्ट्र के सोमनाथ से लेकर उत्तरी गुजरात के वडगाम, मध्य गुजरात के बालासिनोर व दक्षिण गुजरात के जंबूसर से आयोजित की जा रही हैं।
लोगों का रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है। इन यात्राओं के तहत 145 जनसभाओं और 95 रैलियों का आयोजन किया जाना है।
वहीं, 5432 किलोमीटर तक लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाना भी उद्देश्य है। जिनको परिवर्तन संकल्प यात्राओं के नाम से प्रसारित किया जा रहा है।
एक सर्वे सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक रह सकता है।
दो चरणों में डाले जाएंगे वोट
सवाल उठ रहे हैं कि गुजरात परिवर्तन संकल्प यात्रा कांग्रेस को कितना लाभ देगी। बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं।
पहले चरण में 1 और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डालने के साथ ही 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
कुल 182 सीटों के लिए 1 दिसंबर को 89 और 93 सीटों पर चुनाव 5 दिसंबर को लोग वोट का प्रयोग कर सकेंगे।
गुजरात में 6 चुनाव जो पीछे हुए हैं, भाजपा की सत्ता रही है और कांग्रेस को विपक्ष में बैठकर ही संतोष करना पड़ा है।
सर्वे की बात करें तो इसमें 22807 लोगों ने बात रखी है। जिममें लाभ और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत तक होने की बात सामने आई है।