home page

Haryana की इन पंचायतों के लिए खुला सरकार का पिटारा, जल्द मिलेंगे एक-एक करोड़

हरियाणा की पंचायतों के लिए सरकार ने विकास का पिटारा खोल दिया है। जिसके बाद जल्द पैसे मिलेंगे।

 | 
fads

Newz Funda, Rohtak Desk हरियाणा में हाल में पंचायत चुनाव संपन्न करवाए गए थे। जिन पंचायतों को सर्वसम्मति से चुना गया था, उनके लिए खास अनुदान राशि देने का एलान किया गया था।

इसी कड़ी में अब सरकार की ओर से कहा गया है कि जल्द ही सर्वसम्मति से एक करोड़ की राशि हर पंचायत को दी जाएगी। ये एलान रोहतक पहुंचे पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली ने किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास के लिए काम कर रही है। जिसके तहत ही यह धनराशि दी जाएगी। वहीं, पंचायतों में भ्रष्टाचार भी इश्यू रहा है।

जिसको कम करने के लिए ई-टेंडर प्रणाली पर भी सरकार जोर दे रही है। ई-टेंडर प्रणाली से 20 लाख से भी अधिक के काम किए जाएंगे।

सरपंचों को दी जाएगी पूरी छूट

उन्होंने कहा कि सरकार गांवों को लेकर बिजली, पानी व सीवरेज आदि सुविधाओं पर ध्यान दे रही है। इसके बाद उन्होंने पंचायत में चुने गए प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।

उन्होंने जीत की बधाई देकर सरकार की ओर से आश्वस्त किया कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कमी नहीं है। सरकार दिल खोलकर विकास के ऊपर धन देन चाह रही है।

प्रत्येक गांव में सरकार का प्रयास लाइब्रेरी खुलवाना है। सरकार बिजली, पानी और सड़क की समस्या को लेकर भी काम करेगी। सरपंचों को विकास के कामों के लिए पूरी छूट दी जाएगी।

नौ सूत्रीय कार्यक्रमों के जरिए विकास के काम करवाए जाएंगे। स्कूल और पंचायत भवनों के लिए भी सरकार की ओर से बजट दिया जाएगा।