home page

Rahul Gandhi के बयान पर Gaurav Bhatia ने साधा निशाना, कहा-इनका चरित्र जयचंद वाला...

राहुल गांधी को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। अब Rahul Gandhi के बयान पर Gaurav Bhatia ने निशाना साधा है।

 | 
asdf

Newz Funda, New Delhi Rahul Gandhi के बयान को लेकर भाजपा उन पर हमलावर हो गई है। राहुल के खिलाफ बीजेपी के प्रवक्ता Gaurav Bhatia ने निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि लगातार राहुल गांधी की ओर से भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उनका चरित्र जयचंद से कम नहीं है। राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि यह वो भारत नहीं है, जो 1962 में था।

राहुल गांधी ने हमेशा दुश्मन देशों को तरजीह देकर समझौते की कोशिश की है। आज भारत की एक इंच जमीन भी चीन के पास नहीं है।  जब-जब भी सेना पराक्रम दिखाती है, राहुल और कांग्रेस मनोबल को तोड़ने का प्रयास करते हैं।

बीते आठ साल से चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है। आज किसी में हिम्मत नहीं है कि हिंदुस्तान की एक इंच जमीन को कब्जा ले।

जब-जब सेना पराक्रम दिखाती है, हर देशवासी की छाती 56 इंच की हो जाती है। लेकिन कांग्रेस और राहुल की घटकर 6 इंच की।  

किसी में मादा नहीं, जो हमारी सेना को...

हमारी सेना न तो कभी किसी से पिटी और न ही किसी में पीटने का मादा है। हमारा हर इलाका सुरक्षित हो रहा है। राहुल ने हमेशा ही पीएम मोदी के नेतृत्व में एक हो रहे देश की पीठ में चाकू घोंपने का काम किया है।

इन्होंने तो पुलवामा हमले को भी होम टेरेरिज्म का नाम दे दिया था। सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया गया।  

मल्लिकार्जुन खड़गे, जोकि फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष हैं, को पार्टी से राहुल गांधी को निकाल देना चाहिए। लेकिन कार्रवाई न करना उनकी सोच को भी दिखाता है। राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए।  

इस दौरान भाटिया की ओर से राहुल गांधी और सोनिया गांधी की एक फोटो भी दिखाई गई। जिसमें दोनों चीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते साफ दिख रहे हैं। जिसको लेकर भी उन्होंने तीखे व्यंग्य किए।  

आखिर क्या कहा था राहुल ने

राहुल गांधी ने बयान दिया था कि हमारी सरकार में geo political strategy की कमी है। चीन युद्ध की तैयारी में है। न कि घुसपैठ। सावधान रहने की जरूरत है। वो हमारी जमीन का 2 हजार स्कवेयर किलोमीटर जमीन कब्जा चुका है। जवानों को पीटा जा रहा है।