home page

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पहली बार किया होने वाली Dream Girl का खुलासा

यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश कर रहे है, इसी दौरान उन्होंने एक यूट्यूब इंटरव्यू में अपनी जीवनसाथी को लेकर खुलकर बात भी की
 
 | 
rahul

Newz Funda, New Delhi  राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। उन्हें हर क्षेत्र के लोग सपोर्ट कर रहे है। वे यात्रा के दौरान लोगों से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश भी कर रहे है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पहली बार एक यूट्यूब इंटरव्यू में अपनी जीवनसाथी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने अपनी पसंद बताते हुए कहा कि वह एक ऐसी महिला के साथ शादी करेंगे जिसमें उनकी मां और दादी दोनों के गुण हों।

जीवनसाथी को लेकर कही बड़ी बात

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपनी निजी पसंद को लेकर खुलकर कई बातें कीं। इंटरव्यू में जब उनसे जीवनसाथी के बारे में सवाल पूछा गया कि वह कैसी लड़की के साथ शादी करना चाहते है, तो राहुल गांधी ने कहा, कि 'अच्छा सवाल है...मैं  ऐसी लड़की को प्राथमिकता दूंगा... जिनमें मेरी मां सोनिया गांधी और मेरी दादी इंदिरा गांधी दोनों के गुण मौजूद हों।' 

अपने ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक यूट्यूब इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट की है। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी और मेरी मां मेरे जीवन का प्रेम है।

पसंदीदा गाड़ी

जब राहुल गांधी से पसंदीदा गाड़ी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मुझे कार का कुछ खास शौंक नहीं है। मेरे पास तो कार ही नही है। हां, मुझे मोटरसाइकिल चलाना पसंद है, लेकिन साइकल उससे भी ज्यादा पसंद करता हूँ। इसके पीछे की जो सोच है वह है, कि इसमें व्यक्ति अपनी ताकत के दम पर चलता है।

पप्पू कहने को लेकर विचार

राहुल गांधी ने इस इंटरव्यू में ड्रोन सिस्टम के विकास पर बात करते हुए कहा कि भारत ने इसको लेकर अवसर गंवाए है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर उन्हें कोई 'पप्पू' कहता है तो वह बुरा नहीं मानते क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा बोलने वाले लोग डरे हुए है और खुद में ही परेशान है। 

यह केवल दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, अगर कोई ऐसी बातें बोलता है तो समझिए कि उसकी निजी समस्या है और उसके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे है। ऐसे में वह परेशान होकर किसी को गाली देना चाहता है, तो मैं उसकी गाली का भी स्वागत करता हूं।