home page

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर बड़ी स्क्रीन पर देखा फीफा वर्ल्ड कप

कई दिनों से लगातार सफर कर रहे राहुल गांधी ने 6 दिसंबर की रात को कोटा में फुटबॉल का मैच का मजा लिया
 | 
फुटवाल

Newz Funda, Rajasthan कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ा यात्रा में व्यस्त हैं. इस व्यस्तता के बीच वो कुछ आनंद के पल भी बिताते नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने फुटबॉल के विश्व कप मैच का मजा लिया. ये मैच उन्होंने बड़ी स्क्रीन पर देखा. 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में है और कोटा में उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप का आनंद उठाते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें राहुल गांधी एक बड़ी स्क्रीन पर मोरक्को बनाम स्पेन के बीच खेले जा रहे फुटबॉल मैच का मजा ले रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और दूसरे नेता भी मौजूद रहे.

यहां बड़ी सी जगह पर बड़ी सी स्क्रीन लगाकर इस मैच को देखा गया. इस वीडियो में कुछ लोग जमीन पर बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे हैं और सामने बस और टेंट भी नजर आ रहे हैं.

राजस्थान में लगे मोदी-मोदी के नारे

इसके अलावा राजस्थान के झालावाड़ में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. हालांकि, राहुल गांधी ने इसका अनोखे अंदाज में जवाब दिया. इससे पहले मध्यप्रदेश के मालवा जिले से भी ऐसी घटना सामने आई थी.

मोदी-मोदी के नारों की आवाज आते ही पहले राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने इन लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन जब वह शामिल नहीं हुए तो राहुल ने इन लोगों को फ्लाइंग किस (Flying Kiss) दी.

4 दिसंबर को राजस्थान पहुंची यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले दो हफ्तों तक राजस्थान में रहेगी. यहां यात्रा कुल 7 जिलों को कवर करेगी और कुल 520 किमी तक यह यात्रा की जाएगी. दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी. 12वें दिन यात्रा को विश्राम मिलेगा. सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी.

कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 4 दिन यात्रा रहेगी. राजस्थान के कुल 7 जिलों में 520 किलोमीटर का सफर करते हुए अलवर के रास्ते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी.