home page

Jail में मसाज करवाते हैं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन, VIDEO शेयर कर BJP ने बोला हमला

एक वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। जिसमें सत्येंद्र जैन पर हमला बोला गया है।  

 | 
fd

Newz Funda, New Delhi आम आदमी पार्टी को फिर बीजेपी ने अपने निशाने पर ले लिया है।

एक वीडियो को शेयर कर लगातार हमला बोला जा रहा है। आपको बता दें कि यह वीडियो दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का बताया जा रहा है।

जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आपको बता दें कि मई में सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया गया था। जिनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप बताए गए थे।

इससे पहले भी मंत्री को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के आरोप लगे थे। याद होगा कि कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार पर गाज गिरी थी।

इनको सस्पेंड किए जाने के पीछे ऐसे ही आरोप थे। अब वीडियो सामने आने के बाद फिर राजनीति तेज हो गई है।  

सस्पेंड की कार्रवाई को दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा गठित जांच समिति की अनुशंसा पर किया गया था। कुछ ऐसे ही आरोप सुकेश चंद्रशेखर ने लगाए थे।

fd

जिनके ऊपर ठगी का केस है। कहा था कि जेल नंबर 7 के अधीक्षक ने सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया है। जिसके बाद भूचाल आ गया था। 

सिसोदिया ने साधा निशाना

इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान आया है। जिन्होंने बीजेपी को घेरा है।

कहा कि बीजेपी की ओर से जैन की बीमारी का मजाक बनाया जा रहा है। उनको रीढ़ की हड्डी में चोट है और फिजियोथेरैपी की सलाह का पालन किया जा रहा है। 

वहीं, उन्होंने सभी आरोपों को नकारते हुए इन्हें गलत बताया है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में दिख रहे हैं।

वे अपनी सेल में पैर, पीठ और सिर की मालिश करवा रहे हैं। हालांकि सीधे तौर पर वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।  

भाजपा की ओर से किया गया ये ट्वीट

मामले में भाजपा नेता शहजाद जयहिंद की ओर से ट्वीट किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यह भाजपा का असली चेहरा दिखाता है।

केजरीवाल ऐसे आदमी को बर्खास्त क्यों नहीं कर देते। कैसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा सकता है।  

पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया की ओर से भी निशाना साधा गया है। कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार को ही सींचा जाता है।

केजरीवाल की सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सिर्फ दिखावा करती है। लेकिन यह सही नहीं है।  

आपको बता दें कि ईडी की ओर से भी जैन को जेल में सुविधाएं देने की बात पर अंगुली उठाई जा चुकी है।

इस मामले में पहले भी फुटेज को सौंपा गया था। जिसमें अधिकारियों को भी घेरा गया था।