राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, Dausa में राहुल की मौजूदगी में सचिन पायलट ने दिखाई ताकत
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ दिखाकर दौसा में सचिन पायलट ने अपनी ताकत का अहसास कराया है।
Newz Funda, Dausa Desk इन दिनों कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा दौसा में है। यहां काफी संख्या में भीड़ जुटाकर सचिन पायलट ने राहुल की मौजूदगी में ताकत का अहसास करवा दिया है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 16 अगस्त को 100 दिन पूरे हो गए।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने 100 वें दिन शुक्रवार को राजस्थान के दौसा पहुंची तो अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए। शुक्रवार को राजस्थान में यात्रा का 12वां दिन था, लेकिन यह अब तक का सबसे ऐतिहासिक दिन रहा।
सचिन पायलट के गढ़ माने जाने वाले दौसा में राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
पायलट के समर्थकों ने की जमकर नारेबाजी
कहा जा रहा है कि यहां एक लाख से अधिक लोग राहुल गांधी के साथ चल रहे थे। लेकिन इस भीड़ में सचिन पायलट के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।