दौसा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा; राहुल गांधी के सामने लगे नारे-‘हमारा CM कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो’
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जोश के साथ दौसा पहुंच गई। यहां पर राहुल गांधी के सामने सचिन समर्थकों ने खूब नारेबाजी की।
Newz Funda, Dausa Desk राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब राजस्थान में है। यहां के दौसा में 14 वें दिन काला खो गांव में सचिन पायलट समर्थकों ने एक बार फिर जमकर नारेबाजी की।
पायलट समर्थकों ने सचिन पायलट के समर्थन में नारे लगाए और सीएम बनाने की अपील की। 'हमारा CM कैसा हो, पायलट जैसा हो' दौसा में राहुल गांधी के सामने सचिन समर्थकों ने दिखाया जोशयात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ पायलट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को 14 वां दिन है जहां यात्रा एक दिन के ब्रेक के बाद से फिर शुरू हो गई है।
यात्रा की शुरूआत राहुल गांधी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की और इस दौरान वह हिंदू धर्म के कुछ गुरुओं से चर्चा करते भी नजर आए।
वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी आज गहलोत सरकार के चार साल के कामों की एग्जीबिशन भी देखेंगे जहां दौसा के सिकंदरा में सरकार की ओर से एग्जीबिशन लगाई गई है।
इधर दौसा के काला खो गांव में यात्रा की शुरूआत के दौरान सचिन पायलट समर्थकों का जोश और उत्साह एक बार फिर देखने को मिला जहां यात्रा में शामिल कुछ युवाओं ने सचिन पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
सीएम अशोक गहलोत भी हैं साथ
युवाओं ने पायलट के सीएम बनने के लिए नारे लगाए। वहीं, यात्रा में राहुल गांधी आज 23 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे जहां राहुल के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, अधीर रंजन चौधरी सहित कई मंत्री भी चल रहे हैं।
बता दें कि दौसा के काला खो से शुरू हुई यात्रा का पहला फेज आज 11:30 बजे पूरा होगा जहां सिकंदरा थाने के पास लंच ब्रेक के लिए यात्रा रुकेगी।
वहीं लंच ब्रेक के बाद दोपहर 3:30 बजे सिकंदरा टोलगेट से यात्रा शुरू होगी जहां बांदीकुई के बाढ़ नागवास में यात्रा का नाइट स्टे रखा गया है।
पायलट को CM बनाने के लिए हुई नारेबाजी
काला खो गांव में यात्रा के शुरू होने के बाद पायलट समर्थकों का हुजूम देखने को मिला जहां कुछ युवाओं ने पायलट को सीएम बनाने के लिए जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि हमारा सीएम कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो।
मालूम हो कि दौसा पायलट के प्रभाव वाला इलाका है जहां भारत जोड़ो यात्रा के गुजरने के दौरान लगातार पायलट समर्थकों का जोश देखने को मिल रहा है।
वहीं पायलट समर्थकों की मांग है कि अब आलाकमान को बिना किसी देरी के कोई फैसला लेना चाहिए। हालांकि सचिन पायलट ने समर्थकों से यात्रा में नारेबाजी नहीं करने की अपील कर रखी है लेकिन लगातार पायलट की अपील बेअसर दिख रही है।
पायलट ने तोड़ दिए रिकॉर्ड
वहीं इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के शुक्रवार को 100 दिन पूरे होने पर दौसा में राहुल गांधी के स्वागत में जुटी भीड़ ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
बताया जाता है कि पूरा शहर कुछ घंटों के लिए जाम हो गया था और शहर की सड़कों और गलियों के साथ-साथ घरों और दुकानों की छतों पर हजारों लोगों की भीड़ दिखाई दी।
वहीं, पायलट ने लोगों के हुजूम का एक वीडियो अपने ट्वीटर पर भी शेयर किया और यहां आए हजारों लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान युवाओं की नारेबाजी को देखते हुए पायलट समर्थक विधायकों को मोर्चा संभालना पड़ा।