home page

कोरोना को लेकर UP में बढ़ाई जाएगी मास्क के प्रति जागरूकता, सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में जारी किए ये Order

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। इसी बीच योगी आदित्यनाथ की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं।

 | 
afds

Newz Funda, New Delhi अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देश में लगातार ऐसे मामलों में इजाफा होता जा रहा है। वहीं, यूपी की सरकार भी कोरोना को लेकर सख्त हो गई है।

अभी सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से भी मीटिंग लेकर मास्क की अनिवार्यता को लेकर कहा गया है। इस समीक्षा बैठक में कोरोना से लड़ने आदि को लेकर बातें की गई हैं।

मैनेजमेंट को लेकर नीति सही

सीएम ने कहा है कि अभी दुनिया के कई देशों में फिर से कोरोना की मार देखी जा रही है। इसलिए सरकार पहले राज्यस्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति से परामर्श लेगी। उसके बाद ही कोरोना के खात्मे के लिए नई नीति को बनाया जाएगा।

आपको बता दें कि अभी प्रदेश के बड़े अधिकारियों की ओर से ही कोविड को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी। लेकिन लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। हालांकि पिछले 24 घंटे की ही बात करें तो अभी यूपी में कोई केस नहीं मिला है।

लेकिन फिर भी एहतियात का बरता जाना जरूरी है। जिसके लिए लगातार निगरानी करने के साथ ही चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर तालमेल के साथ काम करना भी जरूरी है।

सीएम ने कहा कि फिलहाल कोविड मैनेजमेंट को लेकर स्थिति ठीक है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ लगातार संवाद रखना भी जरूरी है।

अभी यूपी में 62 लोग संक्रमित

देखा जाए तो पिछले कई दिन से लगातार ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, यूपी में हालात अभी नियंत्रण में हैं। पिछले एक सप्ताह से कई देशों में कोरोना के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है।

फिलहाल यूपी में पॉजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत है, अभी यहां पर 62 लोग पॉजिटिव हैं। एक दिन में ही लगभग 24 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं।  

सीएम ने कहा कि लोगों को फेस मास्क के प्रति जागरूक रहने और कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही भीड़ से बचाव करना भी जरूरी है। सरकारी विभागों को भी लोगों को जागरूक करते रहना होगा।

कोई दिक्कत आती है तो सरकार को समझना होगा। पीएम की ओर से भी कोरोना को लेकर ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और वैक्सीनेशन की रणनीति बनाई गई है, जोकि सफल साबित हुई है।