Assembly ByElection Result Today: आदमपुर समेत 6 राज्यों की इन सात विधानसभा सीटों के नतीजे आज, जल्द शुरू होगी मतगणना
हिसार के आदमपुर समेत 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों के परिणाम आज जारी होंगे।
Newz Funda, New Delhi Assembly ByElection ने नतीजों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा के आदमपुर समेत छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर चुनाव करवाए गए थे।
इन उपचुनाव के लिए वोटिंग 3 नवंबर को हुई थी। जिसकी मतगणना आज ही थोड़ी देर में शुरू होने वाली है।
इन सीटों में ही हरियाणा के हिसार जिले की आदमपुर सीट है, जो पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल और उनके परिवार का गढ़ कही जाती है। आज तक इस सीट पर भजन लाल का ही दबदबा रहा है।
बता दें कि इस सीट पर पहले भी उपचुनाव कराए गए हैं। रविवार को ही वोटों की गिनती के लिए प्रबंध किए गए थे।
जिन सीटों पर वोटिंग की गिनती होनी है, उनमें उत्तरप्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट, बिहार की मोकामा व गोपालगंज सीट शामिल हैं।
वहीं, हरियाणा की आदमपुर, महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट, ओडिशा के धामनगर के रिजल्ट भी आज आने हैं। उधर, तेलंगाना के मुनुगोडे सीट पर भी 3 नवंबर को वोट डाले गए थे। जिसकी गिनती होगी।
आदमपुर में तीन लोगों के बीच कड़ी फाइट
इससे पहले जिन सीटों पर चुनाव हुआ है, उनमें से दो सीटें कांग्रेस, तीन बीजेपी के पास थी। वहीं, शिवसेना और राजद के पास सिर्फ एक-एक सीट रही थी। किसी कारण यहां पर बाई इलेक्शन करवाए गए हैं।
बात करें तो हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से भव्य बिश्नोई मैदान में है। वे पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते हैं और यह सीट उनके पिता कुलदीप बिश्नोई के निधन के कारण खाली हुई है।
इन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया था। उनके बेटे बीजेपी से इलेक्शन लड़ रहे हैं। इनेलो से यहां कुरड़ा राम नंबरदार और कांग्रेस से जयप्रकाश इलेक्शन लड़ रहे हैं।