home page

विपक्षी सांसद के टोकते ही Amit Shah ने बंद कर दिया भाषण, बोले-आपकी उम्र और सीनियरटी के लिए...

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह भाषण दे रहे थे। इसी दौरान हुए वाकया की जानकारी आपको दे रहे हैं।

 | 
fsda

Newz Funda, New Delhi लोकसभा में हुए घटनाक्रम को लेकर खबर सामने आ रही है। यहां जो वाकया हुआ, उसे जानने के बाद हैरानी होगी। आपको बता दें कि यहां पर गृह मंत्री अमित शाह नशे को लेकर अपनी बात रख रहे थे।

इसी दौरान भाषण के वक्त बार-बार टोकने को लेकर TMC सांसद सौगत रॉय पर बिफर पड़े। इसके बाद नाराज होकर वे अपनी जगह पर बैठ गए। इस दौरान कहा कि अगर आपको बोलना है तो मेरा बैठना ही ठीक है।

आप इतने सीनियर सांसद हैं और आपको बीच-बीच में टोकना ठीक नहीं लगता। आपको टोकने के बजाय विषय और मामले की गंभीरता को देखना चाहिए। आपको बात-बात पर टोकना ठीक नहीं लगता है।

इसके बाद किसी ने कहा कि आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने कहा कि गुस्सा नहीं हो रहा हूं। समझा रहा हूं।

नशा आज देश का बड़ा मुद्दा

इससे पहले लोकससभा में बोलते हुए अमित शाह ने विपक्षियों से भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह हमारी नस्लों को बर्बाद कर रहा है।

पीएम का भी संकल्प है कि देश को नशा मुक्त करें। ड्रग्स के कारण देश कमजोर हो रहा है। हम इसको लेकर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं।

इससे पहले सांसद हरसिमरत कौर की ओर से भी मुद्दा उठाया गया था कि पंजाब में लगातार नशा बढ़ रहा है। जिसके जवाब को लेकर ही अमित शाह अपनी बात रख रहे थे। 

महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन 

इससे पहले 12 दलों के सांसदों ने भी चीन सीमा विवाद को लेकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी लोगों ने मांग की कि तवांग मामले को लेकर विस्तार से चर्चा होनी चाहिए।

चीन का रुख चिंता की बात है। जिसका पता देश को भी चलना चाहिए। लेकिन एलएसी के मामले को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। वह चर्चा ही नहीं चाहती है।

पीएम को भी मामले में चुप्पी तोड़ने की जरूरत है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी कहा कि हम सेना को लेकर सवाल नहीं कर रहे हैं। लेकिन सरकार को हालात पर चर्चा करनी चाहिए।

इससे पहले पीएम और सांसदों के लिए लंच की व्यवस्था भी की गई थी। जिसमें बाजरे का चूरमा, खिचड़ी आदि भी शामिल था।