home page

AAP ने घोषित किया दिल्ली में अपना मेयर उम्मीदवार, इन नामों को लेकर चला अपना दांव

राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर दिल्ली से है। यहां आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए नाम जारी कर दिया गया है।

 | 
sfda

Newz Funda, New Delhi आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ी बड़ी खबर इस समय दिल्ली से आ रही है। आपको बता दें कि आप की ओर से शुक्रवार को मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए नाम का एलान कर दिया गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए क्रमशः शैली ओबरॉय और आले मोहम्मद इकबाल का नाम आगे किया गया है। यानी महापौर के तौर पर शैली ओबरॉय और डिप्टी महापौर के लिए आले इकबाल का नाम आगे किया गया है। 

बता दें कि शुक्रवार को पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक हुई। इस पीएसी की बैठक में कुल 6 लोगों के नामों पर चर्चा हुई थी। जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमेटी मेंबरों को लेकर मंथन किया गया।

इसके बाद ही नामों को फाइनल किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से जिन स्टेंडिंग कमेटी सदस्यों के नाम आगे किए गए हैं, उनमें वार्ड-246 से निगम पार्षद आमिल मलिक, वार्ड-100 से रमिंदर कौर, वार्ड-218 से मोहिनी जीनवाल और वार्ड-142 से पार्षद सारिका चौधरी शामिल हैं।

वहीं, मेयर के लिए पटेल नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड-86 से पार्षद शैली ओबरॉय को इस बार मैदान में उतारा गया है। उधर, डिप्टी मेयर के लिए वार्ड-76 चांदनी महल से पार्टी की टिकट पर चुने गए पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को कैंडिडेट बनाया गया है। आपको बता दें कि आले ही वे आदमी हैं, जो इस बार सबसे अधिक वोटों से जीतकर आए हैं।  

नहीं लागू होगा दलबदल कानून

ये भी बता दें कि शैली एक विजिटिंग प्रोफेसर रही हैं, जबकि आले मोहम्मद इकबाल दूसरी बार पार्षद चुनकर आए हैं। वे विधायक शोएब इकबाल के बेटे हैं, जिन पर लोगों ने दूसरी बार भरोसा दिखाया है।

इस बार एमसीडी में महिला ही मेयर के लिए पांच साल के लिए आरक्षित की गई हैं। इस बार 6 जनवरी को सभी 250 पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। जिसके बाद ही सभी सदस्यों की ओर से मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमेटी के लोगों का चयन किया जाना है।

जो मेयर चुनी जाएंगी, वह अप्रैल तक ही अपने पद पर रहेंगी। फिर दोबारा मेयर बनेगा। खास बात है कि गुप्त मतदान की प्रक्रिया में क्रॉस वोटिंग होती है, तो दलबदल कानून लागू नहीं हो पाएगा। 

ये लोग चुनाव में लेंगे भाग

250 निर्वाचित पार्षद, लोकसभा के सातों सांसद, राज्यसभा के तीनों सदस्य और दिल्ली विधानसभा के 1/5 सदस्य यानी 13 विधायक हर साल चयन करेंगे। इसके अलावा 10 वे लोग शामिल होंगे, जिनको एलजी की ओर से नामित किया गया है।

हालांकि ये लोग वोट डालने की पावर नहीं रखते हैं। आपको मालूम होगा कि इस बार आप की ओर से 250 में से सबसे ज्यादा 134 सीटों पर पताका फहराई गई है। बीजेपी ने 104 सीटें जीती हैं। उसका 15 साल से एमसीडी पर कब्जा था। कांग्रेस की सीटें सिर्फ 9 हैं।