home page

Beauty Tips ! घरेलु नुस्कों से हटाएं मुंह के अनचाहे बाल, 5 मिनट में होगा चेहरा साफ़ !

आपने भी चेहरे पर ग्लो लाने केलिए तो घरेलु उपायों से अलग-अलग तरह के जतन किए होंगे, लेकिन चेहरे से अनचाहे बाल (Unwanted Facial Hair) हटाने के लिए आप रेजर का इस्तेमाल क्यों करते हैं ? जानिए कुछघरेलु नुस्के जिनसे इन्हें जड़ से हटाया जा सकता है.

 | 
Beauty Tips ! घरेलु नुस्कों से हटाएं मुंह के अनचाहे बाल, 5 मिनट में होगा चेहरा साफ़ !

Newz Funda, Beauty Tips: आपने भी चेहरे पर ग्लो लाने के लिए तो घरेलु उपायों से अलग-अलग तरह के जतन किए होंगे, लेकिन चेहरे से अनचाहे बाल (Unwanted Facial Hair) हटाने के लिए आप रेजर का इस्तेमाल क्यों करते हैं ?

लड़कियां चेहरे पर उभर आए अनचाहे बाल पसंद नहीं है और वे जल्दबाजी में रेजर चलाकर इन बालों को हटाती हैं. वे यह नहीं जानती की घरेलु नुस्को से इन्हें जड़ से हटाया जा सकता है. रेजर उनकी स्किन को बहुत ज्यादा ड्राई कर देती और अगली बार बालों की ग्रोथ ज्यादा मोटी होती है इसलिए किसी भी हाल में चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल ना करें.

यह हेयर रिमूवल पैक बनाने के लिए एक बर्तन में पानी उबालने रख दें और फिर इसमें एक चम्मच चीनी और आधा चम्मच के करीब हल्दी डालें और तबतक उबालें जबतक कि पानी आधा ना हो जाए.

इस पानी को कटोरी में निकालें और ठंडा होने दे फिर इसमें चावल का आटा (Rice Flour) मिला लें. अब इस पेस्ट को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. 

पेस्ट सूख ना हो जाए तब तक इसे लगे रहने दें. फिर पानी की मदद से हल्के हाथों से इसे धोकर हटा लें. स्किन इतनी सॉफ्ट और ब्राइट हो जाएगी साथ ही आपके अनचाहे बाल भी निकल जाएंगे. यह पैक वाकई में बेहतर रिजल्ट्स देता है. 

यह आजमाएं 

आप इन अनचाहे बाल हटाने के लिए एक और नुस्का भी अजमा सकती हैं. इसके लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच चीनी मिलाकर इसे एक चम्मच पानी के साथ मिलाएं.

अब इसे गर्म करें और इसे अनचाहे बालों पर लगाकर उसके ऊपर कॉटन स्ट्रिप रखकर ठंडा करें और फिर बालों के बढ़ने की दिशा से विपरीत खींचकर निकाल लें. ऊपर दिए गए नुस्के को देखते हुए आपको इसमें थोडा दर्द तो होगा पर बाल अच्छे से निकल जाएंगे क्यूंकि इसे कटोरी वैक्स कहा जाता है पर यह मिश्रण ज्यादा गर्म ना हो जाए इस बात का ध्यान रखें.