Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में अगामी 24 घंटों में होगी बारिश, IMD ने किया अर्ल्ट जारी
अप्रैल शुरू होते ही मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलना शुरू हो गया है। आईएमडी ने अर्ल्ट जारी कर हरियाणा के इन जिलों में अगामी 24 घंटों में बारिश का अर्ल्ट जारी किया है। आइए जानते है मौसम का हाल...
Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा में बारिश को लेकर आईएमडी ने अर्ल्ट जारी किया है। जिसके अनुसार अगामी 4 दिनों तक लगातार बारिशए आंधी और ओलावृष्टि का दौर चलने की संभावना है।
जिसके चलते मौसम के हालात कई दिन तक खराब रहेंगे। आईएमडी ने मौसम अपडेट में बताया है कि 2 मई के लिए तो मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी की मंगलवार को प्रदेशवासियों को तगड़ी बारिश और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है।
नए वेस्टर्न डिस्टबेंस का सामना
हरियाणा आज से एक नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस ;पश्चिमी विक्षोभद्ध का सामना करेगा। इसका दायरा पहले जहां 1 व 2 मई को थाए वहीं अब यह 4 मई तक तगड़ा असर दिखाने वाला है।
जिससे मई महीने की शुरूआत बारिश और ठंड के साथ हो रही है। मंगलवार रात को 10 के करीब जिलों में बारिश दर्ज की गई। आसमान अभी बादलों से ढका है और दिन में भी बारिश के आसार हैं।
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में रुक रुक कर हल्की से लेकर तेज बारिश होने की संभावना रही है। साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में ओले गिरने का खतरा भी अब सिर पर मंडरा रहा है। रात को अंबालाए यमुनानगरए कैथलए जींद करनालए पानीपतए कुरुक्षेत्र समेत कई ओर जिलों में बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो आज पूरे प्रदेश में ही गरज चमकए ओलावृष्टि और 40 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि मौसम पूरे प्रदेश में एक साथ नहीं बिगड़ने वाला हैए पर अलग.अलग क्षेत्रों में रुक रुक कर इसका असर दिखाई देगा।
तापमान में होगी गिरावट
सप्ताह के पहले दिनों में मौसम बदलने के साथ ही तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल महीने में सिर्फ 3 दिन ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार गया है। न्यूनतम तापमान तो फिलहाल 18 डिग्री से नीचे चल रहा है।
सुबह शाम ठंडी हवा के झोंके लोगो को गर्मी में अनंद प्रदान कर रहे हैं। अप्रैल महीने में सामान्य से 5 एमएम पानी ज्यादा बरसा है। अप्रैल में 14ण्6 एमएम बारिश दर्ज की गई है और अप्रैल महीने में 8 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। बीते माह 54 प्रतिशत अधिक पानी बरसा है।
मंडियों में पड़ी गेहूं पर संकट
प्रदेश में बार बार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण जनवरी से ही किसान खराब मौसम की मार झेल रहे हैं, वहीं मंडियों में खुल आसमान के नीचे पड़ी गेहूं के भी भीगने का खतरा है।
इससे पहले अप्रैल माह में ओलो और बारिश से गेहूं और सरसों में व्यापक स्तर पर नुकसान हुआ है। अब अनाज मंडियां गेहूं से अटी हैं और चार दिन तक चलने वाली बारिश से 15 लाख टन गेहूं के भिगने का खतरा बना हुआ है।
कुछ क्षेत्रों में तो किसानों की गेहूं कटाई-कढ़ाई का काम अभी निपटा नहीं है। उनको भी मौसम की मार का भय सता रहा है।
अब आगे कैसे रहने वाला है मौसम
हरियाणा में आज से लगातार 4 दिन तक मौसम पूरी तरह खराब रहेगा। कब कहां बारिश हो जाए और ओले गिर जाएंए कुछ भी संभव है।
सभी 22 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर गरज चमक के साथ कुछ जिलों में बारिश और अधिकतर जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवा की प्रबल संभावना है। 2 मई को खतरा आज की तुलना में ज्यादा है। 3 और 4 मई को भी बारिश का येलो अलर्ट है।