home page

Weather Alert: मानसून की बारिश को इन राज्यों में अलर्ट जारी, सिरसा के मुसाहिबवाला व पनिहारी में टूटा घग्घर नदी का बांध

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शनिवार को तेज बरसात हो सकती है। आपको बता दें कि बता दें कि पिछले कई डे से उत्तराखंड में बरसात कहर बनकर आई है।
 | 
weather alert

Newz Funda, New Delhi मानसून अभी सक्रिय रूप से बरस रहा है। पहाडों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में बरसात से कहर बरप रहा है। अभी आने वाले समय में भी बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट है।

देश में सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, मेघालय और तटीय कर्नाटक में मध्यम से तेज भारी बारिश की संभावना है। 

इसी के साथ साथ  झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थानए दक्षिणी गुजरात, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में शनिवार को तेज बरसात हो सकती है। आपको बता दें कि बता दें कि पिछले कई डे से उत्तराखंड में बरसात कहर बनकर आई है। 

उत्तरकाशी समेत कई जगहों से भूस्खलन की समाचार आ रहे हैं। चमोली जिले में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

घग्गर खतरे के निशान पर, टूटा नदी का बांध

घग्घर नदी में सिरसा व फतेहाबाद क्षेत्र में पानी का बहाव तेज हो गया है। इसी के साथ चलते शुक्रवार रात्रि को सिरसा के मुसाहिबवाला व पनिहारी के पास घग्गर नदी का बांध टूट चुका है और कंट्रोल से बाहर हो चुका है। 

घग्घर टूटने के कारण बड़े नुक्सान की आशंका जताई जा रही है। बांध टूटने से मुसाहिबवालाए पनिहारी और फरवाईं गांवों के समीप पानी  भर चुका है। 

रात्रि के समय उपायुक्तने किया निरीक्षण

घग्घर नदी में बांध टूटने के सूचना मिलते ही  प्रशासन के कर्मचारियों ने अलर्ट जारी किया और सिरसा उपायुक्त पार्थ गुप्ता मौके पर पहुंचे। बांध टूटने के बाद उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। 

आस पास के गांवों के ग्रामीणों से बातचीत की। वहीं बांध में आई दरार को ठीक करने के निर्देशों का तेजी से पालन करने के आदेश जारी किए है। बता दें कि पंजाब व हरियाणा के अनेक क्षेत्रों से मानसून की बारिश का पानी आ रहा है।