home page

दिल्ली में बारिश से हुआ मई का स्वागत, 5 मई से फिर छूटेंगे पसीने, जानें IMD का अर्ल्ट

मौसमी उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को भीषण गर्मी और लू के माह May में पहले ही दिन मानसून जैसी बरसात हुई। पहले दिन हुई बारिश से तापमान कम हो गया, लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है।

 | 
rain may

Newz Funda, New Delhi मई की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अमूमन चिलचिलाती गर्मी के इस महीने का आगाज ऐसा हुआ है कि लोगों को एसी-कूलर तो छोड़िए, पंखे तक बंद करने पड़े हैं। नहाने के लिए गीजर ऑन करने पड़े हैं।

शानदार बारिश के साथ महीने की शुरुआत हुई है। मौसम विभाग ने रविवार को बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो-तीन दिन ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा। (May weather)

मई में 24 घंटों के दौरान हुई यह सबसे ज्यादा बारिश

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पूर्व 20 मई 2021 को भी अधिकतम तापमान सिमटकर महज 23.8 डिग्री रह गया था। 2021 में आए 'तौकते' साइक्लोन का असर राजधानी तक पहुंचा था और इसकी वजह से एक ही दिन में 119.3 एमएम बारिश राजधानी में हुई थी।

मई में 24 घंटों के दौरान हुई यह सबसे अधिक बारिश है। इस वजह से तापमान में इतनी बड़ी गिरावट हुई थी। इस बार यह साइक्लोन का नहीं, बल्कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है। अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता है।(May weather)

मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन इसके बाद इसे बदलकर ऑरेंज अलर्ट कर दिया गया। कई हिस्सों में काफी अधिक बारिश दर्ज की गई, तो कई इलाकों में रिमझिम हुई।(May weather)

अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से 13 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम महज 19.6 डिग्री रहा। जाफरपुर का अधिकतम तापमान महज 21.4 डिग्री और मंगेशपुर का 21.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 19 डिग्री कम रहा। दिनभर बादल छाए रहे।

आज भी जारी है अलर्ट

सोमवार को सफदरजंग में 16 एमएम, पालम में 0.4 एमएम, लोदी रोड में 14.9, रिज में 22.4, आया नगर में 0.2, गुरुग्राम में 10.5, फरीदाबाद में 3.5, जाफरपुर में 2, मंगेशपुर में 8.5, नजफगढ़ में 1.5, नरेला में 17, नोएडा में 8.5, पूसा में 1.2 और मयूर विहार में 31 एमएम बारिश दर्ज की गई। (May weather)

आज मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के अनुमान हैं। हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रह सकती है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहेगा।

अभी दो दिनों तक ऐसा ही सुहाना बना रहेगा मौसम

इसके बाद भी 3 मई को ठंडक बनी रहेगी। बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 19 डिग्री तक रहेगा। इसके बाद 4 मई को भी हल्की बारिश होगी। तापमान में इजाफा शुरू हो जाएगा।

अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके बाद 5 व 6 मई को मौसम शुष्क रहेगा। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास रहेगा। 7 मई को तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।