home page

Sarkari Yojana: सरकार दे रही है औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा,किसानों को मिलेगी सब्सिडी

Sarkari Yojana: बिहार सरकार की तरफ से शुष्क बागवानी के लिए किसानों को मिलेगी सब्सिडी...

 | 
JLDJSODI

Newz Funda, New Delhi केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए नई-नई योजनाए लागु कर रही है. सरकार की तरफ से किसानों की आमदनी को बढानें के लिए सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं. 

नई आई सरकारी योजना के तहत एक कडी बनाई गई है जिसके चलते बिहार सरकार प्रदेश में औषधीए पौधे बाटनें वाली है जिससे औषधीय पौधों और शुष्क बागवानी को बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के अनुसार राज्य के सात जिलों में शुष्क बागवानी के पौधे बांटे जाएंगे. 

इसके अलावा राज्य के आठ जिलों में औषधीय खेती भी की जाएगी. चौथी कृषि रोडमैप में फसल विविधिकरण की योजना शुरु की गई है जिसके चलते औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिए जाने का प्लान बनाया गया है. जलवायु में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए राज्य में फसल पद्धति का विकास किया जा रहा है. 

बिहार सरकार प्रदेश में औषधीय पौधे और शुष्क बागवानी को बढ़ावा दे रही है. सरकार की तरफ से लागु की गई योजना के तहत राज्य के सात जिलों में शुष्क बागवानी के पौधे बांटे जाएंगें. सुगंधित व औषधीय पौधे और शुष्क बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार से दक्षिण बिहार में वर्षा आधारित और बिना खेती योग्य जमीन का इस्तेमाल हो पाएगा.

 ग्रीन एरिया में भी बढ़ोतरी होगी. किसानों की आय भी बढ़ेगी. शुष्क बागवानी के लिए गया, मुंगेर, जमुई, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिले का चयन किया गया है. औषधीय पौधों के लिए गया, जमुई, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सुपौल, सहरसा, खगड़िया और वैशाली जिले का चुनाव किया गया है. 

बिहार सरकार की तरफ से राज्य में लागु की गई इस योजना से किसानों को बहुत फायदा होने वाला है सरकार की तरफ से एलान किया गया है कि जो किसान इस योजना से जुड़ता है और इस योजना के तहत बागवानी करता है उसे सब्सिडी दी जाएगी.