home page

Cyclone Biperjoy: 280 किमी दूर है तूफान! तेजी से बढ़ रहा है आगे, बिपरजॉय के कारण इन राज्यों में होगी बारिश

तूफान से निपटने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की सभी टीमें एकजुट होकर लगी हुई हैं.
 | 
cyclone

Newz Funda, New Delhi चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) गुजरात की ओर बढ़ रहा है. तूफान के पहुंचने में अभी दो दिन बाकी हैं लेकिन अरब सागर से लगे तट पर इसका रौद्र रूप दिखने लगा है.

तूफान से निपटने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की सभी टीमें एकजुट होकर लगी हुई हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात के भुज मिलिट्री स्टेशन पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि चक्रवात बिपरजॉय पोरबंदर से 290 किमी और जखाऊ बंदरगाह से 360 किलोमीटर की दूरी पर है।

अरब सागर में उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात की ओर बढ़ रहा है। ये तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराने वाला है। बताया जा रहा है कि इस दौरान 150 किमी घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

NDRF की टीम अलर्ट

इस तूफान के चलते एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है। तूफान के खतरे को लेकर एनडीआरएफ  (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) ने 12 टीमें तैनात कर दी गई हैं। यह टीमें नौकाओं, पेड़ काटने वाली आरियों, संचार उपकरणों आदि से लैस हैं। साथ ही NDRF ने अपनी 15 टीमों को आपात स्थिति के लिए अलर्ट रखा गया है। 

बारिश का दौर जारी

इस तूफान के चलते गुजरात के तटीय इलाकों में आंधी-बरसात का दौर जारी है, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है। इनमें से दो बच्चों पर दीवार गिरने से भुज मेंं, जबकि राजकोट में एक महिला पर पेड़ गिर गया।

इन राज्यों में बरसात

मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय के कारण दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वीरवार और शुक्रवार को हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि ने 15 और 16 जून को दिल्ली में भी बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना है।

राजस्थान में कई ट्रेनें रद कर दी गई

मौसम विभाग के अनुसार बिपरजॉय 16 तक राजस्थान पहुंचेगा। इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात तूफान बिपरजोय के मद्देनजर कई ट्रेन सेवाएं रद या आंशिक रूप से रद की जा रही है।