home page

कब शुरू होगा दिल्ली में ठंड का कहर, क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बड़ने लगी है, जिससे दिल्ली में न्यूनतम पारा...
 | 
मौसम

Newz Funda, New Delhi मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के मंद पड़ने की संभावना के चलते पश्चिमोत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. रविवार को आसमान साफ रहेगा. 

सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11  डिग्री तक रह सकता है. आने वाले 3-4 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और उत्तरी राजस्थान में मौसम शुष्क और धूप वाला ही बना रहेगा. 

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते 10 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मध्यम तीव्रता वाली बर्फबारी हो सकती है. आज दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से बारिश हो सकती है.

कब शुरू होगी कंपकपाने वाली ठंड?

दिल्ली व हरियाणा की कंपा देने वाली सर्दी के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से उत्तर पश्चिमी भारत में दिन और रात के तापमान को नीचे लाने के लिए पर्याप्त सर्दी नहीं होगी. 

विभाग ने यह साफ कर दिया है कि दिसंबर महीने के तीसरे हफ्ते से पहले कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार नहीं हैं. 

कोहरे की हुई शुरूआत

दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों खासकर ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सुबह के समय कुछ कोहरा देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर विजिबिलिटी में भी काफी कमी आई है. हालांकि दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं दर्ज हो रही है.