home page

केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने किया इस खास Scheme का एलान, किसानों की Income में होगा दोगुना इजाफा

केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने किसानों के लिए नई खुशखबरी का एलान किया है।

 | 
sdaf

Newz Funda, New Delhi केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman किसानों के लिए खास बात लेकर आई हैं। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों को आसानी के कर्ज देने और तकनीक मुहैया करवाने का काम करें।

इस काम में कोई कोताही न बरती जाए। ये निर्देश Kisan Credit Card धारक किसानों के हित के लिए दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए और उनके उन्नत विकास के लिए लगातार प्ररयास कर रही है। सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे किसानों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है।

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों से यह अपील की है कि वे ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होल्‍डर्स को आसानी से कर्ज दें। वित्त मंत्री ने किअनों के हित के लिए ये बात कही है।

इस बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की एग्रीकल्‍चर लोन में अहम भूमिका पर जोर दिया गया। इसके अलावा एक अन्य सत्र में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर फैसला लि‍या गया क‍ि प्रायोजक बैंकों को डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी सुधार में मदद करनी चाहिए। 

रीजनल बैंक करें लोगों की मदद
व‍ित्‍त मंत्री ने हाल ही में पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ इस विषय पर लंबी बातचीत भी की थी।

इस दौरान उन्होंने रीजनल बैंकों से ग्रामीणों की मदद के लिए बैंक की तकनीक को उन्नत बनाने का सुझाव दिया था। दरअसल, वित्त मंत्री ने किसानों की आमदनी को लेकर लंबी बातचीत की।

किसानों के लिए उन्होंने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की एग्रीकल्‍चर लोन में अहम भूमिका पर जोर दिया। 

इन लोगों के मामलों को लेकर भी हुई चर्चा
इस बैठक के बाद मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बैठक की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Yojana) का र‍िव्‍यू क‍िया।

उन्‍होंने इस बात पर व‍िचार क‍िया और सुझाव भी दिया क‍ि कैसे संस्थागत ऋण क‍िसानों के ल‍िए उपलब्ध कराया जा सके।

इसके बाद बैठक में शामिल वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने बताया, 'बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री ने की और मछली पकड़ने और डेयरी क्षेत्र में लगे लोगों को केसीसी जारी करने पर चर्चा की गई।