home page

Today Haryana Weather : कोहरे और ठंडी हवाओं से जुझ रहा है हरियाणा, जानें अगले 10 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा के मौसम की बात करें तो वर्तमान में राज्य में पूरी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में तो बर्फ गीरने की स्थिती बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में पाला जमना शुरु हो जायेगा. 

 | 
hr weather

Newz Funda, Haryana Desk कड़ाके की ठंड अपने विकराल रूप धारण किए हुए हैं। कुछ स्थानों पर रात्रि तापमान गिरकर बर्फ गिरने के आधार पर आ गया है जिसकी वजह से पाला जमने की स्थिति बनी हुई है। राजकीय महाविद्यालय के पर्यावरण क्लब से जानकारी मिली है कि उतरी हिमालय की हवाओं ने हरियाणा समेत कई राज्यों को ठंड का तगड़ा अहसास कराया है। प्रतिदिन तापमान नीचे ही गीरता जा रहा है. 

हरियाणा में जम सकता है पाला

सोमवार हरियाणा NCR दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर सबसे कम तापमान 1 पॉइंट 2 डिग्री सेल्सियस से 7 पॉइंट जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया हुआ है। इसी कारण हरियाणा में भी लगातार तापमान गीरता ही जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ समय बाद राज्य में पाला जमना शुरु हो जायेगा. 

बालसमंद में हुआ सबसे कम तापमान

बता दें कि हरियाणा NCR दिल्ली में बालसमंद हरियाणा का न्यूनतम तापमान 1 पॉइंट 2 डिग्री सेल्सियस की वजह से प्रथम स्थान, और 1 पॉइंट 5 डिग्री डिग्री सेल्सियस शिवानी दूसरा स्थान, रेवाड़ी 1 पॉइंट 5 डिग्री सेल्सियस की वजह से तीसरा स्थान, महेंद्रगढ़ का 1 पॉइंट 7 डिग्री सेल्सियस की वजह से चौथा स्थान, 2 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस पांचवा स्थान, देखा गया है कि प्रेदश के सभी जिलों में तापमान गीरता ही जा रहा है. साथ ही खबर मिली है कि बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है. 

जाहिर सी बात है अगर बारिश होगी तो ठंड और बढ़ेगी. अगर ठंड बढ़ेंगी तो लोगों का घरों से निकलना काफी मुश्किल हो जायेगा. साथ ही आपको बता दें कि दिंसबर के अंत तक ऐसी ही ठंड रहने वाली है और साथ ही जनवरी के शुरु में बारिश भी हो सकती है.