home page

ये काम करते ही खाते में आ जाएगी PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त, आसान सा है फॉर्मूला

PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त को लेकर अपडेट आ गया है। बस छोटा सा काम करते ही खाते में राशि आ जाएगी।

 | 
asfd

Newz Funda, New Delhi आपको PM Kisan Yojana के बारे में बता रहे हैं। जिसकी 13वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आनी है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की यह योजना किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई है।

जिसका मकसद किसानों की आय को दोगुना करना है। लेकिन कुछ कमियों के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। आपको वो कारण आगे खबर में बता रहे हैं, जिसके कारण किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपए की राशि सालाना दी जाती है। यानी 4-4 महीने के अंतराल पर किसानों को लाभ दिया जाता है।

अभी तक की ही बात करें तो किसानों को 12 किस्त दी जा चुकी हैं। माना यही जा रहा है कि नए साल के तोहफे के तौर पर सरकार किसानों को 13वीं किस्त जारी कर सकती है। लेकिन किसानों को जो काम करना है, वह आपको बता रहे हैं। 

इन कमियों को करना होगा पूरा

आपको पता होगा कि कुछ कमियों के कारण लगभग बड़ी संख्या में नाम किसानों के सरकार की ओर से हटाए जा चुके हैं। क्योंकि भूलेखों का सत्यापन आदि नहीं करवाने, अपना ई-केवाईसी कंप्लीट नहीं करवाने के चक्कर में किसान इस राशि को नहीं ले पाते हैं।

यूपी की ही बात करें तो लगभग यहां के 21 लाख लोगों का नाम इस लिस्ट से कट चुका है। आपके साथ ऐसा हुआ है तो फौरन आपको सत्यापन या ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए। 

आपको बता दें कि ई-केवाईसी की प्रकिया पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर कंप्लीट कर सकते हैं। इसके बिना किसान को पेमेंट नहीं दी जाएगी। वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।

आपको वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर को क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां बेनेफिशियरी स्टेटस के नाम से कॉलम है। जिस पर जानकारी ले सकते हैं।

ये है टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

155261 या 1800115526, 011-23381092