home page

Terrace Farming: ऑर्गेनिक खेती के लिए इस शख्स ने चुनी घर की छत, फिर हुई धन की बरसात

एक ओर यहां लोग ऑर्गेनिक खेती के लिए जमीन का चयन करते हैं। वहीं इस एक शख्स ने घर की छत पर सब्जी लगाई और वो भी पूरी तरह ऑर्गेनिक। सोच इतनी अच्छी थी की ओर अब इसमें लाखों कमा रहा हैं।
 | 
organic

Newz Funda, New Delhi आधुनिक युग में खान पान के तरीको को लेकर खूब चर्चा होती है. आजकल खाने में काफी केमिकल का प्रयोग होता है.पर अब लोग खाने को लेकर काफी सतर्क हो रहें है इसी लिए ऑर्गेनिक खेती पर लोगो की काफी रूचि देखने को मिल रही है.इस खेती को कर लोग लाखो रूपये कमा रहें है रामवीर भी इन्हीं में से एक है।

रामवीर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले है वे काफी लंबे समय से यह खेती कर रहें  है वह  पूरी बुद्धिमानी से इसे कर रहे हैं वह जानते है कि ऑर्गेनिक खेती में केमिकल फर्टिलाइजर और कीटनाशक का इस्तेमाल नही किया जाता।ऐसा करके उन्होंने ऑर्गेनिक खेती से साल में 70 लाख रुपए कमा लिए हैं.

घर को पूरी तरह खेत में बदला

एक किसान परिवार से सम्बन्ध रखने वाले रामवीर पहले मीडिया में काम करते थे. फिर उसने अपने गांव आकर खेती करना शुरू किया .रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास विंपा ऑर्गेनिक और हाइड्रोपोनिक्स नामक एक कंपनी है.

पहले उन्होंने ऑर्गेनिक खेती में सफलता प्राप्त की फिर हाइड्रोपोनिक सिस्टम से सब्जियां उगाने लगे. कुछ ही समय पहले ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट एरिक सोलहेम ने भी रामवीर के बारे में ट्वीट किया था. 

ऑर्गेनिक फार्मर के रूप में पहचान

रामवीर ने अपने खुद के तीन मंजिला घर को पूरी तरह से हाइड्रोपोनिक सिस्टम में बदल दिया है. जहाँ 10 हजार से ज्यादा प्लांट  लगे हैं. वे सलाना 70 से 80 लाख रूपये कमा रहें हैं.उनका कहना है कि लोग केमिकल वाला खाना खा कर बिमारीयों का शिकार हो रहें है.

इसीलिए खुद को बचाने के लिए खुद ऑर्गेनिक खेती करनी चाहिए. इतना ही नही रामवीर देश के अलग-अलग राज्यों में दूसरे लोगों के घरों में भी हाइड्रोपोनिक सिस्टम मॉडल डेवलप कर रहे हैं.

ऐसे ओर बहुत से लोग रामवीर के जैसे ऑर्गेनिक फार्मर के रूप में अपनी पहचान बना रहें है. इस तरीके से रामवीर ने अपनी ऑर्गेनिक फार्मिंग का दायरा काफी बढा लिया।