home page

PM Kusum Yojana: किसानों के लिए सोलर पंप खरीदने पर खुशखबरी, सरकार दें रही हैं इतनी सब्सिडी, जानें

खेतों को सोलर पंप के माध्यम से सिंचाई करने और पंप लगाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 90 फीसदी तक की सब्सिडी प्रधान की जा रही है।

 | 
kusum yojna

Newz Funda, New Delhi कई राज्यों में किसानों के लिए खेतों की सिंचाई करना अभी भी गंभीर समस्या बनी हुई है। जिससे फसलों की सिंचाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती और पैदावार कम होती है।

वहीं डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते पानी वाले पंप सेट से फसलों की सिंचाई करना भी बहुत महंगा साबित हो रहा है। इससे एक ओर यहां किसान पर अधिक आर्थिक बोझ पड़ता है,वहीं इस प्रक्रिया से सिंचाई करने में काफी समय लग जाता है।

कई राज्यों में तो बिजली से भी सिंचाई की प्रकिया पूरा करना इतना सस्ता नहीं रह गया है। इस बीच किसान खेतों में सोलर पंप  लगा सिंचाई करने का एक बढ़िया विकल्प निकलकर सामने आ रहा है।

एक ओर यहां सरकार इस पर भारी अनुदान दें रही है, दूसरा इस वाटर पंप को चलाने के लिए सूर्य की एनर्जी की अवश्यकत पड़ती है, जो कि बिल्कुल फ्री है। 

मिल रही हैं 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी

सरकार ऐसे क्षेत्रों में यहां पानी का लेवल 150 फुट से उपर हो वहां प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान पंचायतों और सहकारी समितियों को सोलर पंप लेने पर 90 फीसदी तक की सब्सिडी  दी जा रही हैं।

इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार दोनों 30.30 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही हैं। वहीं शेष 30 फीसदी लोन बैंक के माध्यम से दिया जा रहा हैं।

किसानों की आय को दोगुण करने का सरकार का है लक्ष्य

सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए  अपने.अपने स्तर पर योजना देकर उनका खेती के क्षेत्र में काम बढ़ाने पर ध्यान कर रही है। ताकि खेती व साधनों के माध्यम से किसान अधिक आय कमा आत्मनिर्भर बन सके।

इस लक्ष्य की आपूति के लिए हाल.फिलहाल में सरकार की ओर से कई नई योजनाओं को भी लॉन्च भी किया गया। इसी कड़ी में पीएम कुसुम योजना भी लॉन्च की गई है, जिसमें किसान को सौलर पंप के माध्यम से सिंचाई का विकल्प मिलता है। खेतों में निकलने वाले अधिक पैदावार से किसान बढ़िया मुनाफा भी कमा सकते हैं। 

सौर पंप की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

सौलर एनर्जी से चलने वाले यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं दी जाती है। लेकिन जानकारी के आभाव से किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं।

इन योजनाओं कोे राज्य सरकारें केंद्र सरकार के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित कर उपभोक्ताओं को लाभ देती है।  ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सौलर एनर्जी विभाग और विद्युत विभाग से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किसान ऑनलाइन भी पीएम कुसुम योजना की वेबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर भी विजिट करके जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अपने राज्य सरकार की कृषि और बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर भी आने वाले अपडेट का ध्यान रखें।