home page

बारिश ही दिला सकती है Delhi NCR को प्रदूषण से राहत, IMD ने आपके शहर के मौसम को लेकर जारी किया ये पूर्वानुमान

मौसम विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि सिर्फ बारिश ही दिल्ली की हवा को साफ कर सकती है।

 | 
d

Newz Funda, New Delhi Weather को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा Update दिया गया है। यदि बारिश होगी तो यह दिल्ली के लिए सही होगा।

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होता जा रहा है। यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है।

जिसका विस्तार भूमध्यरेखीय हिंद महासागर तक है। बता दें कि विभाग की ओर से कहा गया है कि समुद्र तल से इसकी औसत ऊंचाई 4.5 किमी तक है।

यानी दबाव के कारण अगले 24 घंटों में बदलाव हो सकता है। इस समय नई दिल्ली को वायु प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। ​

सर्दी के मौसम में समस्या बढ़ती जा रही है। माना यही जा रहा है कि पंजाब और राजस्थान में पराली जलाने के मामलों के बाद ही दिल्ली और एनसीआर की हवा खराब हुई है।

वहीं, विभाग की ओर से कहा गया है कि जल्द ही हल्की बारिश पंजाब, हरियाणा और एनसीआर में देखने को मिल सकती है। जिससे मौसम साफ हो जाएगा।

लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। 24 घंटों में साथ लगते पानीपत और यूपी के साथ-साथ दूसरे इलाकों में मध्यम से हल्की तेज बारिश देखने को मिल सकती है।  

जो दबाव बनने की बात मौसम विभाग की ओर से कही गई है, वह आगे जाकर तमिलनाडु की ओर जाएगा। वहीं, बात करें पश्चिमी विक्षोभ की तो उत्तरी अफगानिस्तान पर इसका असर दिख रहा है।

यहां पर जताई गई है हिमपात की आशंका

जो उत्तरी पाकिस्तान तक है। चक्रवाती परिसंचरण का एक और हिस्सा बांग्लादेश और साथ लगते इलाकों में भी बताया जा रहा है। 

यानी कहा जा रहा है कि 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर इसका असर दिख सकता है। यहां पर भी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में छिटपुट बारिश के साथ कहा गया है कि हिमपात हो सकता है। जिससे उत्तर भारत में तापमान गिर सकता है। कई जगहों पर कोहरे का अनुमान भी जताया गया है। 

वहीं, राजधानी दिल्ली में 7 नवंबर को 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।