home page

14 करोड़ क‍िसानों के Account में सरकार ने डाले पैसे, इतनी रकम की गई ट्रांसफर

किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से लगभग 14 करोड़ किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है।  

 | 
asdf

Newz Funda, New Delhi केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने जो एलान किया है, उसे जानने के बाद किसाने के चेहरे खिल उठेंगे। आपको बता दें कि सरकार की ओर से पहले ही किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

जिसके तहत वे अपनी आय को बढ़ाकर जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। सरकार का पूरा प्रयास है कि किसानों को उनकी फसल का ज्यादा और सही समय पर दाम मिले।

ताकि जीनव यापन या कृषि के कामों में किसी प्रकार का विलंब न हो। आपको बता दें कि इसी कड़ी में सरकार की ओर से पीएम क‍िसान न‍िध‍ि (PM Kisan) को चलाया जा रहा है।

अभी तक 12 किस्तें सितंबर 2022 तक किसानों को दी जा चुकी है। वहीं, अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बैंकों को आदेश दिया गया है कि 14 करोड़ किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा भी अगले साल मार्च तक डाल दिया जाए। 

किसानों के विकास के लिए काम करें ग्रामीण बैंक

निर्मला की ओर से आदेश दिए गए हैं कि जो ग्रामीण एरिया के बैंक हैं, वे किसानों को सरल शर्तों पर क्रेडिट कार्ड बनाकर दें। ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके।

वहीं, किसानों को आसान कर्जा देने की बात भी उन्होंने पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) के साथ मीटिंग में बोली है। 

इस मीटिंग में केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला भी मौजूद रहे। जिन्होंने संस्थागत ऋण के बारे में चर्चा की कि किसानों को यह आसानी से कैसे उपलब्ध करवाया जा सके। किसानों को मछली पालन और डेयरी उद्योग से जोड़ने को लेकर भी चर्चा की गई है। 

इस दौरान अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कई बैंक फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में घाटे में चल रहे हैं। 43 में से एक-तिहाई आरआरबी घाटे में हैं। इनका एक ही मकसद होता है, किसानों को हर हाल में पैसा आदि सुविधाओं को मुहैया करवाना।