PM Kisan किस्त के साथ ही खाते में सरकार डालने जा रही है इतनी रकम, किसानों को करना है बस ये काम
हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। सरकार की ओर से किसानों के खाते में जल्द मुआवजा राशि डाल दी जाएगी।
Newz Funda, Haryana Desk हरियाणा के किसानों के लिए सरकार की ओर से मुआवजा राशि को लेकर पहल की गई है। अब किसानों के खाते में सरकार की ओर से जल्द मुआवजा राशि को डालने का एलान कर दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के डिप्टी सीएम की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है। fasal bima yojana को लेकर डिप्टी सीएम ने सभी जिलों के डीसी से कहा है कि वे विधायकों के साथ इस बाबत बैठक करें और अपने क्षेत्र के किसानों को उचित राशि नुकसान के हिसाब से खजाने से जारी कर दें।
डिप्टी सीएम Dushyant Chautala की ओर से कहा गया है कि जल्द किसानों को राशि दे दी जाएगी। दुष्यंत की ओर से आह्वान किया गया है कि किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बैंक खाते संबंधित पूरी जानकारी को अपडेट कर दें।
जिसके बाद उनको मुआवजा राशि दे दी जाएगी। इसके बाद ही सरकार की ओर से जो नुकसान फसलों का बेमौसमी बारिश को लेकर हुआ है, उसके लिए राहत राशि का एलान कर दिया जाएगा। विधायकों को आदेश दिया गया है कि किसानों के साथ संपर्क कर उनका खाता अपडेट करवाएं। जिसके बाद ही उनको मुआवजा राशि दी जाएगी।
किसानों को पोर्टल पर करना होगा ये काम
यहां बताना जरूरी है कि सरकार की ओर से किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को उपलब्ध करवाया गया है। जिसके बाद वे अपनी फसल का पूरा ब्योरा यहां दे सकते हैं।
आपको बता दें कि 22 सितंबर को हुई बेमौसमी बारिश के कारण किसानों की फसल तबाह हो गई थी। जिसके बाद सरकार की ओर से गिरदावरी के आदेश देने के साथ ही किसानों के लिए मुआवजे का एलान किया गया था।
किसानों के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाती हैं। सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसकी कड़ी में किसानों की खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे का एलान किया जाता है।