home page

Agriculture Tips: यूरोपीय तकनीक से खेती कर मालामाल होंगे किसान, बागवानी को लेकर सरकार ने बनाई ये योजनाएं

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि किसानों को यूरोपीय तकनीक से खेती की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

 | 
ुु

Newz Funda, Chandigarh हरियाणा सरकार किसानों के लिए खास योजना को लेकर काम कर रही है। जिसका एकमात्र उद्देश्य किसानों की आय को बढ़ाना है।

यहीं नहीं, सरकार किसानों के लिए रोजगार के साधन बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है। जिसके लिए कृषि व बागवानी क्षेत्र में काम किया जा रहा है।

यहां पर नई-नई तकनीकी को ईजाद करने के साथ ही नए विकल्पों को लेकर भी काम किए जा रहे हैं। बात करें तो बागवानी, सब्जी उत्पादन व कृषि क्षेत्र में रोजाना काम किया जा रहा है।

किसानों को और जागरूक किया जा सके, इसके लिए हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं।

वे यहां पर डेलिगेशन के साथ हैं, जो स्पेन के होलसेल फल व सब्जी मार्केट मेरका मैड्रिड का निरीक्षण कर किसानों के लिए नई संभावनाओं को तलाशने का काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा भी गई हुई हैं।

बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल जिस मेरका मैड्रिड मार्केट में अवसरों को जानने के लिए गए हुए हैं, वह हूबहू गन्नौर की फल मंडी जैसी दिखती है, जो हरियाणा सरकार की ओर से विकसित की गई है।

नई मार्केट बनने से किसानों को होगा दोहरा लाभ

आपको बता दें कि 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में ऐसी मार्केट बनाने का काम जोरों पर है।

बनने के बाद प्रतिवर्ष यहां पर 20 लाख मीट्रिक टन फल व सब्जियों के रखरखाव का प्रबंध किया जा सकेगा। सरकार किसानों के लिए दूसरी योजनाओं पर भी काम कर रही है।

कृषि मंत्री के अनुसार किसानों की आय और रोजगार बढ़ाने के लिए ऐसे दौरे जरूरी हैं। ऐसे दौरों से बागवानी और कृषि क्षेत्र को नई बुलंदियां मिलेंगी।

जिससे रिसर्च के क्षेत्र में भी दोहरा लाभ मिलेगा। स्पेन में इस तरह की मार्केट 1982 में ईजाद की गई थी।