home page

ये है पैसों वाला पेड़! 12 साल में बन जाएंगे लखपति, 1 एकड़ जमीन और 1 लाख रुपये का निवेश

आज हम एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे हैं जो हकीकत में मनी प्लांट यानी पैसे वाला पेड़ है। जी हांए महोगनी का पौधा ऐसा पेड़ है जो इसकी खेती करने वाले को कुछ ही समय में करोड़पति बना देता है।

 | 
mohagni

Newz Funda, New Delhi आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा पैसे क्या पेड़ पर लगते है। तो हम आपको बता दें कि जी हां पैसे पेड़ पर ही लगते है। कई ऐसे पेड़ हैं जिन्हें लगाकर लोग अपने अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। कमाई शुरू करने का ये एक अच्छा अवसर है।

इन पौधों को कृषि क्षेत्र में एक निवेश के तौर पर भी देखा जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसा ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे जिसका नाम है महोगनी। महोगनी पेड़ की मार्केट में एक अच्छी खासी कीमत मिल जाती है।

खास बात तो यह है कि महोगनी के हर हिस्से जैसे. लकड़ीए पत्तेए बीज और फूल को बाजार में अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है। इस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल पानी के जहाज, मूर्ति, सजावटी सामान और संगीत के वाद्य यंत्र बनाने के लिए किया जाता है।

महोगनी के बीज और पत्ती को शक्तिवर्धक दवा बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से महोगनी के पत्तों का इस्तेमाल कैंसरए अस्थमाए ब्लड प्रेशरए सर्दी और शुगर सहित कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है।

इसकी पत्तियों का इस्तेमाल खेती-बाड़ी के लिए कीटनाशक तैयार करने में भी होता है। महोगनी की पत्तियों के तेल का इस्तेमाल साबुनए पेंट और वार्निस उद्योग में किया जाता है।

होगनी पेड़ की ब्राजीलए कनाडा और अमरिका में  पत्तियोंए बीज और लकड़ी की बहुत मांग है। भारत के पहाड़ी इलाकों को छोड़कर महोगनी की खेती पहाड़ी सभी मैदानी इलाकों में की जा सकती है।

किसान अपने खेड़ की मेढ़ पर महोगनी के पेड़ लगा सकते है। खास बात तो यह है कि महोगनी पेड़ में अभी तक किसी प्रकार के कीट या बीमारी के लक्ष्ण देखने को नही मिला। यानी इसकी देखभाल के लिए अलग से पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।

महोगनी से होने वाली कमाई

महोगनी एक इमारती पौधा है और इसकी लकड़ी भूरे से लाल रंग की होती है। यह पौधा करीब 12 वर्ष में पूरे पैड़ का रूप ले लेते है। इसकी एक घन फुट लकड़ी बाजार में 1300 से 2500 रुपये में बिकती है।

बाजार में लकड़ी के रंग और उसकी क्वालिटी पर इसकी कीमत निर्भर करती है। वहीं अगर लकड़ी का रंग लाल है तो वह ऊंचे दाम पर बिकती है। साथ ही भूरापन लिए लकड़ी की कीमत लाल के मुकाबले कुछ कम मिलती है।

महोगनी का पौधा 12 साल में 60 से 80 फुट ऊंचाई तक का घना पड़े हो जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि एक पेड़ से लगभग 40 घन फुट लकड़ी मिल जाती है। अगर औसतन 1500 रुपये प्रति घन फुट के हिसाब से भी लकड़ी की बिक्री की जाती है तो एक पेड़ लगभग 60 हजार रुपये में बिकता है।

महोगनी का पौधा 5 वर्ष में एक बार बीज देता है। महोगनी के 1 पौधे से लगभग 5 किलोग्राम बीज हासिल होते हैं। बाजार में बीज की कीमत 1 हजार रुपये प्रति किग्रा मिल जाती है। इस तरह 12 साल में आप 10 हजार रुपये की बीज बेच सकते हैं।

इस तरह 12 साल में एक पौधे से 70 हजार रुपये की आमदनी हासिल की जा सकती है। अगर कोई किसान अपने खेत में महोगनी के 500 पौधे लगता है तो 12 साल बाद वह इनको तीन करोड़ रुपये में बेच सकता है।

इन 12 वर्षों के दौरान किसान अपने खेत से इंटीग्रेटेड फार्मिंग यानी एकीकृत खेती करके हर साल अलग से आमदनी हासिल करता है। खेत में एकसाथ दो या इससे अधिक फसल लगाना इंटीग्रेटेड फार्मिंग कहलता है।

देश के सबसे बडे़ ऑनलाइन बिक्री पोर्टल इंडिया मार्ट पर एक घन फुट महोगनी की लकड़ी की कीमत 2500 रुपये दर्शायी गई है। भूरे रंग की लकड़ी की कीमत 1450 रुपये प्रति घन फुट बताई गई है।

ऐसे करें महोगनी की खेती

महोगनी की खेती के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ मयंक राय बताते हैं कि पहाड़ी इलाकों को छोड़कर भारत में कहीं पर भी महोगनी की खेती की जा सकती है। महोगनी के पेड़ की जड़ें जमीन में अधिक गहराई तक नहीं जाती। इसलिए पहाड़ी या तेज हवाओं वाले इलाके में इस पेड़ के गिरने का डर बना रहता है।

अधिक पानी वाली और पथरीली मिट्टी में महोगनी का पौधा न लगाएंण् पौधे लगाते समय तेज गर्मी या ज्यादा सर्दी वाले मौसम से बचना चाहिए।

खेत की गहरी जुताई करने के बाद पटा लगाकर खेत को समतल कर लें। अब इसमें 5 से 7 फुट की दूरी पर 3×2 का गड्ढा तैयार कर लें। लाइन से लाइन की दूरी 4 मीटर होनी चाहिए।

अब इन गड्ढों में गोबर और रासायनिक खाद को मिट्टी में मिलाकर भर दें। अब इनकी अच्छी तरह से सिंचाई कर दें। कुछ समय बाद इन गड्ढों में महोगनी के पौधों की रोपाई कर दें।

एक एकड़ जमीन पर महोगनी की खेती की जाए तो लगभग 1100 पेड़ लगाए जा सकते हैं. महोगनी के एक पौधे की कीमत अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग दर्शायी गई है.

इंडिया मार्ट पर एक पौधे की कीमत 25 से 85 रुपये तक है. बाजार में अच्छी किस्म का पौधा 100 से 150 रुपये तक में मिल जाएगा. इस तरह एक एकड़ खेत में महोगनी की खेती करने पर एक से डेढ़ लाख रुपये की लागत आएगी.

खास बात यह है कि पौधों को शुरूआती दो साल देखभाल करने की जरूरत है. इसके बाद अलग से किसी तरह की देखभाल या पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होती है.