भारतीय डाक विभाग और बैंक की तरफ से विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, देखिए लिस्ट
Newz Funda, Job desk: जब करियर की बात आती है, तो हममें से कई लोग अक्सर सरकारी नौकरियों की ओर आकर्षित होते हैं. ये पद नौकरी की सुरक्षा, करियर में उन्नति के अवसर, पेंशन योजना, मेडिकल सुविधाओं तक पहुंच, आवास भत्ते और बहुत कुछ समेत कई फायदे देते हैं. यदि आप सरकारी नौकरी में करियर बनाने पर विचार कर रहे हैं या अपने प्रोफेशनल रास्ते को फिर से मजबूत करना चाहते हैं, तो हमने अलग अलग सरकारी एजेंसियों में उपलब्ध वैकेंसी की जानकारी यहां दी है.
INDIA POST RECRUITMENT FOR 263 VACANCIES
इंडिया पोस्ट मणिपुर के नॉर्थ ईस्ट सर्कल में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य अलग अलग सर्किलों में 12,828 शाखा पोस्टमास्टर और सहायक शाखा पोस्टमास्टर के लिए 263 पदों को भरना है. इच्छुक उम्मीदवार 8 जुलाई तक अपना आवेदन indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. चयन कक्षा 10 में योग्यता के आधार पर होगा और विशिष्ट कैटेगरी को छोड़कर 100 रुपये का आवेदन फीस लिया जाएगा.
PUNJAB AND SIND BANK RECRUITMENT FOR 183 SPECIALIST OFFICERS VACANCIES
पंजाब एंड सिंध बैंक ने हाल ही में 183 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती अभियान के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई तक है. उपलब्ध पद आईटी अधिकारियों, राजभाषा अधिकारियों, कानून प्रबंधकों, विदेशी मुद्रा अधिकारियों और अन्य के लिए हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल है. आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
BHARATIYA PASHUPALAN NIGAM LIMITED RECRUITMENT FOR 3444 VACANCIES
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (बीपीएनएल) उन उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है जिन्होंने अपनी कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं पूरी कर ली हैं. 3444 वैकेंसी उपलब्ध हैं, इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 5 जुलाई तक का समय है. वैकेंसी 2870 सर्वेयर और 574 सर्वेक्षक-प्रभारी पदों के लिए हैं. सर्वेक्षक-प्रभारी के लिए आयु सीमा 21-40 साल और सर्वेक्षक के लिए 18-40 साल है. आवेदन शुल्क 826 रुपये से 944 रुपये तक है. चयनित उम्मीदवारों को सर्वेक्षक-प्रभारी के लिए 24,000 रुपये और सर्वेक्षक के लिए 20,000 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा.
RAJASTHAN PUBLIC SERVICE COMMISSION RECRUITMENT FOR 905 VACANCIES
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की घोषणा कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का लक्ष्य आरएएस/ आरटीएस भर्ती के लिए 905 वैकेंसी को पूरा करना है, जिसमें राज्य सेवाओं के लिए 424 वैकेंसी और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 वैकेंसी शामिल हैं. उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए. आवेदन शुल्क में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससी और आरक्षित कैटेगरी के लिए 400 रुपये शामिल हैं.
BIHAR TEACHING RECRUITMENT FOR 1.78 LAKH TEACHING POSITIONS
बिहार सरकार ने राज्य संचालित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए निवास की जरूरत को हटाने का फैसला किया है. अब से, कोई भी भारतीय नागरिक बिहार में सरकारी शिक्षण नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है, भले ही वे किसी अन्य राज्य से हों. प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में 1.78 लाख शिक्षण पदों के लिए भर्ती अभियान जल्द ही शुरू होगा. परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) करेगा. राज्य सरकार के मुताबिक इस साल के अंत तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.