home page

इस सितंबर में PGT स्क्रीनिंग टेस्ट होने की संभावना, आयोग ने निर्धारित की तारीख !

Newz funda, Haryana | PGT screaning test 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT के पदों पर निकली भर्ती की तरफ फोकस कर लिया है. सूत्रों की माने तो पीजीटी के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आगामी 9, 10 सितंबर को होने की संभावना है.
 | 
इस सितंबर में PGT स्क्रीनिंग टेस्ट होने की संभावना, आयोग ने निर्धारित की तारीख !

Newz funda, Haryana | PGT screaning test 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT के पदों पर निकली भर्ती की तरफ फोकस कर लिया है. सूत्रों की माने तो पीजीटी के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आगामी 9, 10 सितंबर को होने की संभावना है. इसके लिए आयोग द्वारा विज्ञापन भी तैयार कर लिया गया है.

अब आवेदन के लिए आयोग अंतिम ट्रायल कर रहा है, इस ट्रायल के सफल होते ही पीजीटी पदों का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. कुछ बदलाव के बाद इस बार पीजीटी के हर विषय के परीक्षा का पैटर्न, स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख लिखी होगी. 
 

9- 10 सितंबर को टेस्ट होने के संभावना (PGT screaning test 2023)
PGTकी तैयारी में लगे उम्मीदवार लगातार मांग कर रहे हैं कि इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वे चाहते है की सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर लिया जाए क्योंकि अभ्यर्थी पिछले कई सालों से ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर की तैयारी कर रहे है. कुछ समय पहले ही आयोग ने इस टेस्ट का पैटर्न बदल दिया था जिसके बाद अभ्यर्थी हाईकोर्ट के दरवाजे पर गए थे. दरअसल, आयोग ने स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद सब्जेक्टिव टेस्ट लेना निर्धारित कर दिया था. जिसके बाद एचपीएससी ने पीजीटी का विज्ञापन वापस ले लिया था.

माना जा रहा है की अब आयोग कभी भी PGT के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है.पीजीटी का स्क्रीनिंग टेस्ट 9, 10 सितंबर को होगा और इसके बाद लगभग डेढ़ महीना मार्किग और रिजल्ट तैयार करने में लग जाएगा. इस हिसाब से आशा है की सब्जेक्टिव पेपर नवंबर में होने की संभावना बन रही है.
इस प्रकार होगी परीक्षाएं(PGT screaning test 2023)
आयोग का ध्यान HCS, PGT, साइंटिस्ट बी, ADA और SDE के पदों पर केंद्रित है. HCS की मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 और 13 अगस्त को होगा. साइंटिस्ट बी के पदों के लिए 25 जून को पेपर होगा. ADA की परीक्षा का निर्धारण भी जुलाई में होने की संभावना है. SDE के लिए जुलाई के आखिरी या सितंबर के शुरू में परीक्षा करवाई जाएगी. HPSC जल्द ही सभी परीकशों का टाइम-टेबल जारी करेगी.