home page

PGT उम्मीद्वारों की उम्मीदें टूटी कांच की तरह, HPSC ने रद्द किए PGT के आवेदन !

Haryana PGT notification 2023: हरियाणा की PGT पदों पर निकली भर्ती काफी समय से अटक रही है. शुरुआत में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न पदों पर इस भर्ती के विज्ञापन जारी किए थे लेकिन फिर इसकी जिम्मेदारी हरियाणा के लोक सेवा आयोग ने ली.
 | 
PGT उम्मीद्वारों की उम्मीदें टूटी कांच की तरह, HPSC ने रद्द किए PGT के आवेदन !

Newz Funda, Haryana | Haryana PGT notification 2023: हरियाणा की PGT पदों पर निकली भर्ती काफी समय से अटक रही है. शुरुआत में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न पदों पर इस भर्ती के विज्ञापन जारी किए थे लेकिन फिर इसकी जिम्मेदारी हरियाणा के लोक सेवा आयोग ने ली. HPSC ने इन फिर इन पदों पर आवेदन मांगकर वापस ले लिए. इस तरह इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी ही नहीं हो पा रही है और यह काफी समय से अटकी हुई है.  


आयोग ने दिया आवेदकों को बड़ा झटका
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पीजीटी की इस भर्ती के 46,000 आवेदकों को बड़ा झटका दिया है. अब इन पदों के लिए एचपीएससी ने अपना नया शेड्यूल जारी किया है जिसमें साफ़ लिखा है की अब सभी PGT आवेदकों को नए सिरे से आवेदन भेजने होंगे. नए पैटर्न के अनुसार अब परीक्षा 2 चरणों में देनी होगी, इसके पहले चरण में 100 नंबर का स्क्रीनिंग टेस्ट और दूसरे चरण में 150 नंबरों का सब्जेक्टिव पेपर देना होगा. HPSC पर फिर से कोई विवाद ना हो इसलिए उन्होंने अपने हर पद और कैटेगरी के लिए अलग- अलग विज्ञापन जारी किएं है.


28 जून से शुरू होंगे आवेदन

आयोग ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि कोई अभ्यर्थी पंजाब- हरियाणा हाईकोर्ट जाएतो पूरी भर्ती पर रोक ना लगे. अब इस नए शेड्यूल के अनुसार, 28 जून से 4,476 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है.इसमें कुल पदों में मेवात कैडर में 19 विषयों के 613 पद और शेष हरियाणा कैडर के लिए 8 विषयों में 3863 पद है. एचपीएससी द्वारा उममेद्वारो को राहत दी गई है की जिन अभ्यर्थियों ने साल 2019 और 2022 में निकाले गए विज्ञापनों में आवेदन किया था उन्हें उम्र और HTET में आयोग की तरफ से छूट मिलेगी.

31 मार्च 2024 तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया

सबसे बड़ी खुशी की बात तो यह है की उनके द्वारा भुगतान की गई फीस अब वापस लोटाई जाएगी. पिछले 2019 और 2022 में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे अब उनके HTET की वैलिडिटी आवेदन की अंतिम तिथि तक मानी जाएगी. HPSC ने PGT आवेदन के लिए एक स्पेशल सॉफ्टवेयर बनाया है जो लगभग रेडी हो चुका है. आयोग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन होने के बाद जुलाई के लास्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है और फिर पेपर की मार्किंग होगी. माना जा रहा है की इस प्रकार 31 मार्च 2024 तक PGT पदों पर फाइनल चयन कर लिया जाएगा.