नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने जारी की इन पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन
Newz Funda, Job desk: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली है. अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं. एनएलसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें कि यहां पर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, मैनेजर समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
एनएलसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 5 जुलाई से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के कुल 294 पदों को भरा जाना है. पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया समेत एनएलसी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2023 से संबंधित डिटेल जानकारी यहां दी जा रही है.
वैकेंसी डिटेल
जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर और एक्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत कुल 294 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
एनएलसी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 5 जुलाई 2023 सुबह 10 बजे से होने जा रही है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 शाम 5 बजे तक है.
आवेदन शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 3 अगस्त 2023 (रात 11:45 बजे) है.
ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान कर दिया है, वे 4 अगस्त 2023 (शाम 5 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बीटेक,बीई,एमएससी,एमटेक, सीए, पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. एमबीए समेत कुछ अन्य शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
एनएलसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 साल से 54 साल के बीच होनी चाहिए.
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 50,000 रुपये से लेकर 28,0000 रुपये मंथली सैलरी ( ग्रेड) दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 854 रुपये
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और भूतपूर्व सैनिक - 354 रुपये
चयन प्रक्रिया
एनएलसी इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का चयन भर्ती प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और जरूरी योग्यता अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.