home page

बैंक में नौकरी का सपना देखने से पहले जान लें यह बात, होगी शानदार तैयारी

बैंक में नौकरी हासिल करना आसान नहीं है. बैंक की नौकरी के लिए अधिकतर कॉमर्स बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स ही आवेदन करते हैं. देशभर की विभिन्न बैंक में नौकरी के लिए परीक्षाएं भी अलग आयोजित की जाती हैं. बैंक जॉब वैकेंसी पता कर उसके हिसाब से अपनी तैयारी करें (Bank Job Vacancy).

 | 
बैंक में नौकरी का सपना देखने से पहले जान लें यह बात

Newz Funda, Newdelhi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा बैंक की परीक्षा जरूर देते हैं (Sarkari Naukri). विभिन्न बैंक में नौकरी के लिए परीक्षा भी अलग होती है. बैंकिंग जॉब की तैयारी कर रहा हर उम्मीदवार इसमें पहली ही बार में सफल नहीं हो जाता है. ज्यादातर बैंक में आईबीपीएस के जरिए होने वाली परीक्षा से ही भर्ती होती है (Bank Job Vacancy).

अगर आप बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए होने वाली हर प्रतियोगी परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है (Bank Exams Syllabus). तैयारी में जरा भी चूक होने पर आपका एक साल बर्बाद हो सकता है. इसलिए बेहतर रहेगा कि परीक्षा देने से पहले उससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात पता कर लें.

आरबीआई परीक्षा- आरबीआई एक सेंट्रल बैंक है. बैंकिंग सेक्टर में शामिल होने की चाह रखने वाले उम्मीदवार आरबीआई अधिकारी या क्लर्क कैडर परीक्षा दे सकते हैं (RBI Grade B Exam). आरबीआई अपनी अलग परीक्षा आयोजित करवाता है.

एसबीआई बैंक परीक्षा- भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. इनमें एसबीआई पीओ परीक्षा, एसबीआई एसओ परीक्षा और एसबीआई क्लर्क परीक्षा शामिल हैं. इनकी सैलरी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं (SBI PO Salary).

आईबीपीएस पीओ परीक्षा- आईबीपीएस पीओ परीक्षा 3 चरणों में होती है. इसके अलावा IBPS SO परीक्षा और IBPS क्लर्क परीक्षा भी होती है. आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी से पहले उसका लेटेस्ट नोटिफिकेशन जरूर चेक करें (IBPS PO Notification).

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा- आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी परीक्षा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए होती है. इसके जरिए देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंक के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इनमें सहकारी बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं.

एसबीआई पीओ परीक्षा- इसका फुल फॉर्म एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) परीक्षा है. इसके जरिए एसबीआई मैनेजर का चयन किया जाता है (SBI PO Exam Pattern). एसबीआई पीओ परीक्षा भी तीन चरणों में होती है.

एसबीआई एसओ परीक्षा- एसबीआई एसओ परीक्षा के जरिए बैंकों के लिए विशेषज्ञ अधिकारियों (एसओ) का चयन किया जाता है (SBI SO Exam). इसके लिए उनका इंटरव्यू भी लिया जाता है. इसमें अनुभवी उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.