home page

Job Alert: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकली कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अनेक पदों के लिए भर्ती

आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
 | 
job

Newz Funda, Rajasthan Desk नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में विभिन्न पदों के लिए नौकरी निकली है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में भर्ती निकाली है। 

इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर 258 पदों के लिए भर्ती निकली गई है। इसके लिए बुधवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकली भर्ती के लिए 18 अगस्त हाउसिंग बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट  urban.rajasthan.gov.inपर आवेदन कर सकते हैं।

टेस्ट से होगा चयन 

आपको बता दें कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकली पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में 18 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष तक की आयु के युवा वर्ग आवेदन कर सकते हैं। 

आपको यह भी बता दें कि उम्मीदवार की आयु गणना एक जनवरी, 2024 को आधार मान होगी। इस के साथ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रदेश सरकार के नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी।

आनलाइन होगी परीक्षा 

आपको बता दें कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा को 3 घंटे तक की होगी। इस इग्जाम में कुल 150 प्रश्न को हल करना होगा। यानि प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का व यह परीक्षा कुल 450 अंकों की होगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है।

भर्ती की ये डिटेल 

Computer Operator (Assistant Programmer): 6
Data Entry Operator (Information Assistant): 18

Project Engineer (Junior) Civil - Degree: 40
Project Engineer (Junior) Civil - Diploma: 60

Project Engineer (Junior) Electrical Degree: 11
Senior Draughtsman: 4

Junior Draughtsman: 10
Legal Assistant (Junior Law Officer): 9

Junior Accountant: 50
Junior Assistant: 50

यह योग्यता जरूरी 

Computer Operator (Assistant Programmer) - BE/B.Tech/Degree/Diploma in Computer Science/IT
Data Entry Operator (Information Assistant) - Degree, Diploma in Journalism, Mass Communication

Project Engineer (Junior) Civil Degree - BE, B.Tech in Civil Engineering
Project Engineer (Junior) Civil Diploma - Diploma in Civil Engineering

Project Engineer (Junior) Electrical Degree - BE, B.Tech in Electrical Engineering
Senior Draftsman - Architectural Assistantship, Diploma in Civil Engineering

जूनियर ड्राफ्ट्समैन - ड्राफ्ट्समैनशिप में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा
कानूनी सहायक (जूनियर कानून अधिकारी) - एलएलबी डिग्री

जूनियर लेखाकार - ग्रेजुएशन की डिग्री
कनिष्ठ सहायक - ओ लेवल सर्टिफिकेट के साथ वाणिज्य में डिग्री