home page

दिल्ली AIIMS की तरफ से निकली इन पदों पर शानदार भर्ती, 67700 सैलरी के साथ मिलेंगे यह लाभ !

Newz funda, New delhi | AIIMS Delhi Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की तरफ से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है.इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन फॉर्म इस तरीख को भर सकतें हैं.
 | 
दिल्ली AIIMS की तरफ से निकली इन पदों पर शानदार भर्ती, 67700 सैलरी के साथ मिलेंगे यह लाभ ! 

Newz funda, New delhi | AIIMS Delhi Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की तरफ से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है.इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के आवेदन फॉर्म 28 जून 2023 तक या उससे पहले भर सकतें है. 

इस भर्ती की जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी जिसमें 528 सीनियर रेजिडेंट / डेमोंस्ट्रेटर पदों के लिए भर्ती निकली है. 

01.07.2023 से 31.12.2023 के बिच जिन पदो के खाली होने की संभावना है वे भी इनमे शामिल हैं. इन पदों में मौजूदा खाली पद, बैकलॉग वैकेंसी और वे पद शामिल हैं जो स्टेज- I में आते है. पदों पर चयन CBT परीक्षा के जरिए 15 जुलाई, 2023 को किया जाएगा.

आवेदन की तारीख (AIIMS Delhi Recruitment 2023)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 14 जून, 2023
आवेदन की आखिरी तारीख: 28 जून, 2023
सीबीटी परीक्षा की तारीख (स्टेज- I): 15 जुलाई, 2023
परिणाम घोषित होने की संभावित तारीख (स्टेज- I): 21 जुलाई, 2023

सैलरी (AIIMS Delhi Recruitment 2023)

मेडिकल उम्मीदवारों के लिए 18,750+6600 (ग्रेड पे) + एनपीए प्लस अन्य सामान्य भत्ते या 7वें सीपीसी के मुताबिक संशोधित वेतनमान लागू. सैलरी मैट्रिक्स के लेवल 11 के वेतन में (67700 / - के एंट्री पे के साथ पूर्व-संशोधित वेतन बैंड -3)
नॉन मेडिकल कैंडिडेट्स के लिए M.Sc. पीएच.डी. 56100/= लेवल 10 में 7 सीपीसी प्लस अन्य सामान्य भत्ते.
सीनियर डेमोंस्ट्रेटर्स मेडिकल फिजिक्स और बायोटेक्नोलॉजी (एम.एससी के साथ) को 12090 + 4200 (ग्रेड पे) और अन्य सामान्य भत्ते.

किस तरह करें आवेदन ? (AIIMS Delhi Recruitment 2023)
पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट- https://aiimsexams.ac.in/ पर 28 जून, 2023 यां उस से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CBT की जानकारी (AIIMS Delhi Recruitment 2023)
यह परीक्षा 15 जुलाई 2023 को करवाई जाएगी जिसमें 90 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक करवाई जाएगी. यानी परीक्षा में कुल 1 घंटा 30 मिनट का समय मिलेगा. ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी जिसमें आपसे कुल 80 सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा में देनी होगी.