home page

यह 10 ऑनलाइन काम कर कमाएं लाखों, पार्ट-टाइम की तरह रहेगा काम

अगर आप भी खुद का काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप फ्रीलांस तरीका आपके लिए बेस्ट है. किसी कंपनी के लिए काम ना करके आप खुद की जॉब कर सकते है. आप इसमें फुल टाइम काम से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे...
 | 
यह 10 ऑनलाइन काम कर कमाएं लाखों, पार्ट-टाइम की तरह रहेगा काम 

Newz funda, Job desk: अगर आप भी खुद का काम करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप फ्रीलांस तरीका आपके लिए बेस्ट है. किसी कंपनी के लिए काम ना करके आप खुद की जॉब कर सकते है. आप इसमें फुल टाइम काम से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे और साथ ही फुल टाइम जितना काम भी नहीं करना होगा. इसके लिए आप निम्नलिखित फील्ड चूज कर सकतीं हैं. 

1. कंटेंट राइटिंग: आप कंटेंट राइटिंग के जरिए अच्छा पैसा कमा सकतीं हैं. कंटेंट राइटर्स की जरुरत कई बिसनेस में आर्टिकल्स, ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट कंटेंट और सोशल मीडिया जैसी फ़ील्ड्स में पड़ती है.
2. ग्राफिक डिजाइन: अगर आपके डिजाइनिंग की स्किल्स अच्छी हैं, तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हो. आप इसमें लोगो, बैनर, चित्र और विजुअल एलिमेंट बनाने के लिए फ्रीलांस सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो.

3. वेब डेवलपमेंट: माना जाए तो आज के वक्त में क्लाइंट्स अपनी वेबसाइट बनाने और बनाए रखने के लिए फ्रीलांस वेब डेवलपर्स को हायर करते हैं. इसकी मार्किट में अत्यधिक मांग है.

4. डिजिटल मार्केटिंग: डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आप पार्ट टाइम काम कर सकतें हैं. इसमें आप क्लाइंट्स को सोशल मीडिया मैनेजमेंट, एसईओ और ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग जैसी सर्विस प्रोवाइड कर सकतें हैं.

5. ट्रांसक्रिप्शन: किसी ऑडियो या वीडियो फाइलों को लिखित फॉर्मेट में ट्रांसक्रिप्ट करके आप अच्छे पैसे कमा सकतें हैं. यह एक पसंदीदा फ्रीलांस काम है जिसे दूरस्थ रूप कर सकतें है.

6. वर्चुअल असिस्टेंट: वर्चुअल असिस्टेंट का काम करने के लिए आप किसी अन्य शहर से बैठे-बैठे प्रशासनिक सहायता प्रदान कर सकतें है. इसमें ईमेल मैनेज करना, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना और डेटा एंट्री करना यह सब काम रहते है.

7. ऑनलाइन ट्यूशन: अगर आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप छात्रों को ऑनलाइन ट्यूशन की सर्विस प्रोवाइड  कर सकतें हैं.
8. ट्रांसलेशन: अगर आपको 2 या उनसें अधिक भाषाओं का ज्ञान हैं, तो आप एक फ्रीलांस ट्रांसलेटर के रूप में काम कर सकते हैं. इसमें आप डॉक्यूमेंट्य, वेबसाइटों या अन्य चीजों का ट्रांसलेशन कर पैसे कमा सकते हैं.

9. फोटोग्राफी: आप फ्रीलांस फ़ोटोग्राफर इवेंट, पोर्ट्रेट, प्रोडक्ट शूट को कवर कर अपने फोटोग्राफ को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं.

10. सोशल मीडिया मैनेजमेंट: आप किसी सेलेब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करने, कंटेंट बनाने और उनने दर्शकों के साथ जुड़ने में उनकी मदद कर पैसे कमा सकतें हैं.