home page

चेयरमैन भोपाल सिंह ने दिया CET को लेकर जबरदस्त बयान, भर्ती रोकने वालें उम्मीदवारों को लगाई फटकार !

Haryana CET group d update: हरियाणा में ग्रुप डी को लेकर भी चैयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा है कि इसमें सिर्फ सीईटी ही होगा और उसका कोई मेन्स एग्जाम नहीं होगा. जानिए भोपाल सिंह का बयान...
 | 
चेयरमैन भोपाल सिंह ने दिया CET को लेकर जबरदस्त बयान, भर्ती रोकने वालें उम्मीदवारों को लगाई फटकार !

Haryana CET group d update: हरियाणा में ग्रुप डी को लेकर भी चैयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा है कि इसमें सिर्फ सीईटी ही होगा और उसका कोई मेन्स एग्जाम नहीं होगा। साथ में उन्होने बताया कि ग्रुप डी के 13 हजार के आसपास भर्तिया होनी है तो इसके लिए भी करीब 15 हजार लोगों को ही बुलाया जाएगा. 

हरियाणा के ग्रुप डी एग्जाम CET को लेकर चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अपने बयान के जरिए पुष्टि कि  है की  एकमात्र CET का एग्जाम ही होगा उसकी कोई MAINS मेन्स परिक्षा नहीं करवाई जाएगी.

उनका कहना है ग्रुप डी के लिए 13 हजार भर्तियाँ होनी है जिनके लिए मात्र 15 हजार उम्मीदवारों को ही बुलाया जाएगा. 

ग्रुप सी की जानकारी भी दी (Haryana CET group d update)

एचएसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने कहा है की वहीं ग्रुप सी के CET Mains Exam में चार गुना ही छात्र शामिल हो पाएंगे. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से अब कुछ नहीं किया जा सकता, अगर सरकार अब कुछ भी बदलाव करती है तो फिर से लीगल इश्यू आ जाएगा जिसके कारण  भर्ती पर फिर से रोक लग सकती है.

ऐसे में साफ है कि सरकार की ओर से बनाए गए नियमों पर ही एचएसएससी काम करेगा और इनमें अब किसी प्रकार का बदलाव नही किया जा सकता है.

पुलिस भर्ती का ज़िक्र भी किया (Haryana CET group d update)

पुलिस भर्ती पर भी हरियाणा एसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि जैसे ही हमारे पास नए नियमों के तहत भर्ती का आदेश आएगा, हम उस पर काम करेंगे।

भोपाल सिंह का कहना है कि कुछ छात्र जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को रोकने का काम करते है और इसके लिए हाईकोर्ट भी चले जाते है. इन जैसे छात्र बाकी छात्रों के भविष्य को भी लटका देते है।