home page

Business Idea: ये बिजनेस कराएगा महीने की 50 हजार की कमाई, जानें कैसे करना है शुरू

बिजनेस शुरू करने के लिए जमा किए पैसों को अब सही जगह इंवेस्ट करने का समय आ गया है। हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस प्लान लेकर आए है जो रातों रात आपको अमीर बना देगा। 

 | 
business idea

Newz Funa, New Delhi भारत में हर एक रसोई में सरसों के तेल का इस्तेमाल होता है। कोई इस तेल का उपयोग खाना बनाने तो कोई इसे शरीर पर मालिश के रूप में करता है। सरसो के इस तेल को सरसों के बीजों से निकाला जाता है।

भारत में बहुत कम कस्बे में सरसों की फसल की खेती की जाती है। जिसके कारण तेल की डिमांड अधिक रहती है और बाजार में लगातार इसकी सप्लाई चलती रहती है।

सरसों की खेती से किसानों को जितना अच्छा मुनाफ़ा होता है। उससे कई गुना ज्यादा मुनाफ़ा इसका बिजनेस देता है। आइए आज आपको सरसों के दानों से तेल निकालने के बिजनेस की पूरी जानकारी देते हैं.

क्या है सरसों तेल का बिजनेस 

सरसो के तेल के बिजनेस की बात करे तो मुख्य सरसों के दानों से तेल निकालकर बाजार में बेचना होगा। बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले सरसों के बीजों को जमा करना होगा।

जिसके लिए आप किसानों से बीज खरीद सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले एक मिल खोलनी होगीए जिसमें करीब 1 से 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

इसके साथ ही आपको बिजनेस से जुड़ी सभी छोटी.बड़ी जानकारी हासिल करनी होगी। अगर आप मिलए मशीन औऱ सरसों के बीज की अच्छी जानकारी रखते हैंए तो सरसों से तेल निकालने का बिजनेस सफल साबित होगा।

बिजनेस करने के लिए जगह का चुनाव 

सरसों तेल की मिल  को ऐसी जगह लगाने का प्रयास करें, जहां आस.पास मार्केट हो। आप इसे मार्केट से दूर भी लगा सकते है लेकिन फिर बाजार में आपको सप्लाई करनी होगी। अगर मिल के आस-पास किसान सरसों की खेती करते हैंए तो यह आपके बिजनेस के लिए बहुत अच्छा होगा।

बिजनेस के लिए ज़रूरी उपकरण 

ऑयल एक्सपेलर मशीन

मोटर 20 एचपी

फ़िल्टर प्रेस मशीन

गैलन

बॉक्स स्टंपिंग मशीन

वज़न मशीन

सील मशीन

उपयुक्त उपकरणों को चलाने के लिए मोटर का उपयोग करना पड़ता है. यह मोटर बिजली द्वारा चलाई जाती है. इसके अलावा मोटर को डीज़ल इंजन से भी चला सकते हैं.

तेल निकालने की विधि 

सरसों खरीदने से पहले जांच करें कि वह अच्छे से सूखी हुई है या नहीं।

बीजों को सरसों का तेल निकालने वाली मशीन में डाल और तेल निकाले।

तेल निकलने के बाद खल्ली निकलेगी। जिससे पशु चारे के लिए आप बेच सकते है। 

सरसों की तेल को अलग निकालकर पैकिंग तैयार करें।  

बाजार में सरसों तेल की सप्लाई (Mustard oil supplied in the market)

अगर आप अपने बिजनेस को अच्छी पहचान देना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी कंपनी को एक अच्छा नाम देना होगा.

तेल को प्लास्टिक के बोतल, पाउच तेल कंटर में पैक करना होगा.

इसके बाद कंपनी का लेबल लगाना होगा.

अब आप अपने उत्पाद को बाजार में सप्लाई के लिए भेज सकते हैं.

बिजनेस का विस्तार (Grow business)

आपको अपने बिजनेस की ब्रांडिंग ज़रूरी करानी चाहिए, क्योंकि इससे बाजार में आपके बिजनेस का विस्तार होगा. इतना ही नहीं, अपने उत्पाद को किराना दुकानदारों में बेच सकते हैं.

इसके अलावा कंपनियों को अपने सरसों के तेल की सप्लाई कर सकते हैं. आप अपने उत्पाद को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. इससे आपको और भी अच्छा मुनाफ़ा मिल पाएगा.

बिजनेस से मुनाफ़ा (Profit from business)

अगर आपके बिजनेस में तेल की गुणवत्ता अच्छी है, तो बाजार में आपके उत्पाद की मांग बढ़ती जाएगी. इस तरह लोग आपकी कंपनी का तेल खरीदना पसंद करेंगे, साथ ही कंपनी को एक  पहचान मिलोगी. इस तरह सरसों से तेल निकालने का बिजनेस सफल साबित होगा. इस बिजनेस से आप हर महीने हजारों रुपए की कमाई कर पाएंगे.