home page

Business Idea: महिलाओं के लिए घर बेठे उपलब्ध हैं ये 7 बिजनेस, होगी मोटी कमाई !

महिलाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग का ऑनलाइन कोर्स कर घर बेठे काम करना एक शानदार अवसर है क्योंकि आजकल की महिलाओं को सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना अच्छे से आता है. महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट बनाने के लिए यह अच्छा मौका है.
 | 
job

Newz Funda, New Delhi महिलाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग का ऑनलाइन कोर्स कर घर बेठे काम करना एक शानदार अवसर है क्योंकि आजकल की महिलाओं को सोशल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना अच्छे से आता है. बहुत सारी कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन मांगती है और घर बेठे काम करने के हजारो रूपए देती है.

घर बने उत्पादों को बेच कर कमाएं

होम मेड प्रोडक्ट्स की डिमांड तो पुराने जमाने से चलती आ रही है. अब इन्टरनेट के माध्यम से आप इन्हें अमेज़न, फ्लिपकार्ट, myntra आदि ईकॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से बेचकर 40-50 हजार महीना कमा सकतें है.

Online survey से हजारों कमाएं

महिलाओं के लिए यह अच्छा बिज़नस है जिसमें वे पार्ट टाइम व फुल टाइम काम करके अच्छी अर्निंग कर सकती हैं. इसके लिए उनके smartphone में ऑनलाइन सर्वे एप्लीकेशन नामक ऐप होनी चाहिए. वे इसमें ऑनलाइन काम कर सकतें हैं.

ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग

ग्राफ़िक डिजाइनिंग एक ऐसा कोर्स है जिसे महिलाएं घर बेठे मोबाइल Phone से इनकम कर सकती है, यह पार्ट व फुल टाइम में उपलब्ध है. इसके लिए उन्हें एक कंप्यूटर और अच्छे सॉफ्टवेर के या सदस्यता की ज़रूरत है जैसे Adobe Photoshop, Illustrator, CorelDRAW, आदि.

कौशल का विकास: ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए स्किल्स डेवलप करें. आप ऑनलाइन ट्यूटोरियल, कोर्स, या वीडियो सीख कर पैसे कमा सकतें है. 

Podcasting से होगी जबरदस्त कमाई

महिलाओं की आवाज़ में एक अलग ही अट्रैक्शन होता है जिस कारण अधिकतर पॉडकास्टिंग कंपनियां पॉडकास्ट के लिए महिलाओं का चयन करती है. आप किस तरह पॉडकास्टिंग में अपना करियर बना सकतें है जानिए आगे.

ऐसे करें पॉडकास्टिंग

पॉडकास्टिंग करने के लिए निम्नलिखित संकेतों का पालन करें: 

कॉन्सेप्ट और टॉपिक का चुनाव करें: एक अच्छे और विशेष टॉपिक पर ही पॉडकास्ट करें. इसके लिए टॉपिक से महत्वपूर्ण विषय का चयन करें.

आवाज और सामग्री का निर्माण:

पॉडकास्ट करने से पूर्व ही अच्छी आवाज़ और सामग्री तैयार करें. अच्छी आवाज़ रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफ़ोन और ध्वनि संपादन सॉफ़्टवेयर का प्रयोग करें. 

संपादन करें:

पॉडकास्ट को आकर्षित करने के लिए संपादन करें, इसमें आप संगीत, संकेतक आवाज, संक्षिप्त करने, संगीत या विज्ञापन जोड़ने, तालिका या संकेत शामिल करे. अपने पॉडकास्ट की विडियो या ऑडियो कॉपी को किसी कंपनी में दिखाकर अपना प्रोफेसनल काम कर सकतें है व अपनी एक अलग छवि बना सकतें है.

ट्रांसलेटर:

भारतीय महिलाएं पढ़े-लिखे तथा समझदार होते हैं। उन्हें अगर किसी काम को करने के लिए कह दिया जाए तो वह मन लगाकर उस काम को बगैर पूरा किए हुए हटने वालों में से नहीं है। अगर महिलाएं चाहे तो  ट्रांसलेटर का काम करके मोटी रकम कमाई जा सकती है। 

भारतीय महिलाओं के लिए ट्रांसलेटर से संबंधित अनेक प्रकार की नौकरियां उपलब्ध है, जिसमें वे अच्छा करियर बना सकतीं है. ऑनलाइन बहुत सी कंपनियां ट्रांसलेटर से संबंधित काम देती है जिनसे अच्छी इनकम हो सकती है.