home page

Business Idea: एक छोटी सी दुकान और मुनाफा लाखों का, कमाल का हैं ये बिजनेस

बिजनेस के लिए अब आपको बड़ी दुकान ओर हाई इंवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देगे। आइए जानते है कैसे...

 | 
flower

Newz Funda, New Delhi सरकारी नौकरी की दौड़ में भाग रहे युवाओं के लिए हम एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए है। नौकरी से वंचित हमारे युवा साथी को विश्वास और धैर्य की जरूरत हैं,

महंगाई के इस दौर में 10 हजार की सैलरी आज के समय में फीकी से लगती है। ऐसे में खुद के देखने सपनों को सच करना बेहद मुश्किल सा लगता हैं। वही 30 दिन की कड़ी मेहनत करने के बाद हाथ आई 10 हजार महीने की कमाई केवल हफ्ते भर में ही खर्च हो जाती है। Business Idea

ऐसे में जैसे चिड़िया चुग गई खेत हलाकी ये स्थति हर गरीब परिवार के साथ होता आ रहा हैं। पिछले कई दशकों से ऐसे मुश्किल दौर से मध्य वर्गीय परिवार निकल रहे है।

वहीं सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में जुटे युवा भी इतने मजबूर हो गए हैं कि उन्हें पढाई छोड़कर अन्य किसी राज्यों में जाकर नौकरी करनी पढ़ रही हैं। खुद के बिजनेस के लिए पैसे इकट्ठा करना व किसी व्यवसाय को शुरू करने में भी आज का मध्य वर्गीय युवा असमर्थ हैं। Business Idea

इसलिए अक्सर हम बेहतर बिजनेस की खोज में रहते है ताकि अपने सपनों को साकार कर सकें। लेकिन यह तभी संभव हैं जब हम किसी व्यवसाय की शुरूआत करें। लेकिन ऐसा असंभव हैं क्योंकि अधिकत्तर लोग पैसे की तंगी से जुछ रहे होते हैं। वही बिजनेस में असफल होने के डर से लोग कभी नए काम की शुरूआत भी नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में जिंदगी जीने के साथ अपने सपने को बरकरार रखने के लिए हमने आपके लिए एक आईडिया खोज निकाला हैं। यह छोटा सा बिजनेस आइडिया जिससे आपकी आर्थिक स्थिति व रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के साथ अपने सपनों को भी पंख मिलने की पूरी उम्मीद रहेगी। Business Idea

आइए, हम आपको बताते है उस बिजनेस की क्या है पूरी दास्तान, ताकि आप खुशियां बटोरते हुए इस व्यापार का जल्द से  शुभारंभ कर सकें। Business Idea

- ये बिजनेस आइडिया जिंदगी में लाएगी बहार (Business Idea)

अक्सर छोटे बिजनेस से लोग सफलता की पहली सीधी चढ़ते हैंए इसलिए कम लागत में अधिक कमाई के लिए  Business Idea Flower Decoration And Delivery Business से अपनी शुरूआत करे।

ये फूल हर शहर व गांव या आसपास के एरिया में मौजूद होते हैं। हालांकि आपको इसे खरीदने की आवश्यकत्ता बिल्कुल भी नहीं हैं। बस आपको इस बिजनेस को बहुत ही बारीकी से समझने और मौके का लाभ उठाना का मौका तलाशना होगा।

खासकर फूलों के व्यापार में कोई भी कंपनी नहीं हैं। बड़ी कॉर्पोरेट कंपनीयां या सरकारी विभाग की बात करें साथ ही गांव या शहर में रहने वाले हाई प्रोफाइल व्यक्ति भी अपने कामों को किसी एजेंसी के माध्यम से ही करवारते हैं। ऐसे में आपको केवल ऑर्डर कलेक्ट करना होगा और काम करने वाले लोगों काम करवाने हैं।

- जाने कितनी होगी कमाई

कमाई आपकी एरिये के लोगों और Order's के आधार पर तय होगी। यदि आप 10 या 15 लाख की भारी आबादी वाले शहर के आसपास रहते है तो ये कमाई 2 लाख रुपये महीने का मुनाफा दिलाएगा। वही किसी छोटे शहर में हैं तो भी आप 50 से 60 हजार रुपये तो जरूर कमा पाएंगे।

- कंपनी को पंजीकरण करवाना अवश्यक 

काम शुरू करने से पहले कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसलिए प्राइवेट कपनी की रजिस्ट्रेशन किसी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट से स्मारक करने की जरूरत होगी। वही आपको रजिस्ट्रेशन के लिए थोड़े पैसे चार्ज लिए जाएंगे और सारे प्रोसीजर कंपलिट हो जाएगा।

इन कार्यों के बाद आपको प्रोपॉजल कार्ड बनानी पड़ेगी एवं अपने विजिटिंग कार्ड के साथ सबमिट करने की भी जरूरत होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सबसे शानदार बिजनेस आइडिया हैं। इसमें आपकी मोनोपोली भी हो सकती हैं। इस तरह से आपके पास अधिक क्लाइंट प्रोपोजल स्वीकार करेंगे। Business Idea